ETV Bharat / state

सुलतानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, छोटी सी बात नशे में धुत बदमाशों ने कर दी थी फायरिंग

author img

By

Published : May 22, 2023, 7:05 PM IST

वारदात उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र में हुई. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक के सीने पर गोली मारी और भाग गए. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर खुद एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं. पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत तिवारीपुर मठिया निवासी राजकमल तिवारी (45) पुत्र हरिनाथ तिवारी साइकिल से बाजार गए थे. वे जब बाजार से घर लौट रहे थे तो नेवरा मोड़ के पास बीपी इंटर कॉलेज के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. राजकमल अचेत होकर जमीन पर गिर गए और बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग गए. उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. लोग जब पास पहुंचे तो राजकमल लहूलुहान अवस्था में गिरे पड़े थे.

सूचना मिलते ही सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने राजकमल को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचवाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं. हर पहलू पर जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कुड़वार के राजकुमार को गोली मारी गई है. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल और इसके बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. अभियुक्त फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए 4 पुलिस टीम गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ेंः विहिप ने सिनेमा हॉल में निशुल्क दिखाई द केरल स्टोरी, महिला बोली- आज नहीं जागे तो हम कभी नहीं जाग पाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.