ETV Bharat / state

जीजा साली के प्रेम प्रसंग में गई पति की जान, अंगौछे से घोंटा गला...हुई मुंबई फरार

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:16 PM IST

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर की थी पति की हत्या. पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार. सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का मामला.

पत्नी ने की पति की हत्या
पत्नी ने की पति की हत्या

सुलतानपुर : जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के डींगरपुर बनके गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता की 26 नवंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद राजेंद्र गुप्ता का शव धान के खेत में मिला था. बताया जा रहा है कि राजेंद्र जब खेत में धान की फसल उठाने गया था, तभी उनकी हत्या की गई थी.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर दी थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने इस घटना से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के डींगरपुर बनके गांव में संदिग्ध परिस्थियों में एक व्यक्ति राजेंद्र गुप्ता की हत्या कर दी गई थी.

पत्नी ने की पति की हत्या

हत्या के बाद मृतक का शव खेत में मिला था. इस मामले में पुलिस ने मृतक राजेंद्र के जीजा जयप्रकाश गुप्ता, सहयोगी महबूब आलम और पत्नी सरिता गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों ने मिलकर राजेंद्र की हत्या की थी. हत्या करने की बात तीनों आरोपियों ने स्वीकार की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हत्या करने के बाद आरोपी मुंबई भाग गए थे. छानबीन करने पर जीजा जयप्रकाश गुप्ता व राजेंद्र की पत्नी सरिता गुप्ता के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आई है. जांच में पता चला कि सरिता ने ही अपने चचेरे जीजा जयप्रकाश गुप्ता के साथ पति की हत्या करने की योजना बनाई थी. बनाई गई योजनानुसार, जयप्रकाश गुप्ता, महबूब आलम और सरिता ने मिलकर राजेंद्र की कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को धान के खेल में फेंककर सरिता अपने प्रेमी जयप्रकाश के साथ मुंबई चली गई थी. घटना का खुलासा करने के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गई थी.

इसे पढ़ें- योगी के दर पर नहीं सुनी गई फरियाद... महिला ने रोक दी प्रियंका गांधी की गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.