ETV Bharat / state

बाहुबली पूर्व विधायक की बहन की फायरिंग देख चौंक जाएंगे आप

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:45 AM IST

यूपी के सुलतानपुर जिले में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह का फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अर्चना सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है. अर्चना सिंह बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह 'सोनू' की बहन हैं.

बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' की बहन अर्चना सिंह पर मुकदमा दर्ज
बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' की बहन अर्चना सिंह पर मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर: बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह 'सोनू' की बहन और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह के खिलाफ धनपतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल असलहे से फायरिंग अर्चना सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है. पूरे मामले पर अर्चना सिंह ने सत्ता के दबाव में उत्पीड़न किए जाने की बात कही है.

बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' की बहन अर्चना सिंह का वीडियो वायरल
मामला सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मायंग निवासी पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह से जुड़ा हुआ है. उनकी बहन अर्चना सिंह पत्नी पंकज सिंह निवासी जिला बस्ती इस बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपने मायके से विजयी रही हैं. अर्चना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार के रूप में भी सामने आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष से शिव कुमार सिंह की पत्नी उषा सिंह का नाम चर्चा में चल रहा है. वार्ड नंबर 24 से अर्चना सिंह लगभग 13,700 और वार्ड नंबर 25 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह 14900 वोट से विजयी रही हैं. दोनों अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है.
SULTANPUR NEWS
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह

थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, जिस का उल्लंघन किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए फायरिंग के वीडियो को संज्ञान में लेकर धनपतगंज थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गई है. विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है. बीते दिनों नगर कोतवाली में अवैध असलहा रखने और महामारी एक्ट के तहत उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. ‌ मामले में 18 घंटे से अधिक समय तक नगर कोतवाली में यश भद्र सिंह को रोका गया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पक्षपात के आरोप में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला को दंडस्वरूप दूसरे सर्किल में भेज दिया गया था. तत्कालीन नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. बाद मे भूपेंद्र सिंह ने तबादला कराते हुए अमेठी जनपद में आमद दर्ज करा ली है. इसके पूर्व भी बाहुबली यश भद्र सिंह को महाभारत के अभिमन्यु के चित्रण के साथ एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें सांसद मेनका गांधी, विधायक सूर्यभान सिंह , विधायक राजेश गौतम , पूर्व मंत्री विनोद सिंह समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कौरव सेना के योद्धा के रूप में रण क्षेत्र में दर्शाया गया था. बाहुबली भाइयों की बहन अर्चना सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से एक बार फिर राजनैतिक सियासत गर्म हो गई है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.