ETV Bharat / state

सहारनपुर में कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले दो दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:34 AM IST

यूपी के सहारनपुर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर : कावड़ यात्रा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा इन दिनों एक्शन मोड में काम कर रहे हैं. एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी करते वक्त लापरवाही मिलने पर दो उपनिरीक्षक और आरक्षी को निलम्बित कर दिया है. पुलिस अधिकारी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. एसएसपी का कहना है कि ड्यूटी करते वक्त लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद सहारनपुर हरिद्वार से सटे हुए होने के साथ-साथ तीन प्रदेशों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है. जिसके चलते ज्यादातर कावड़ियों को सहारनपुर से होकर ही गुजरना होता है. कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्व एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी रहती है. कावड़ यात्रा पर जिलाधिकारी और एसएसपी खुद निगरानी रखे हुए हैं. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा खुद कांवड़ मार्ग पर उतर कर न सिर्फ कावड़ियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं, बल्कि कावड़ यात्रा में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का भी हालचाल ले रहे हैं. शनिवार की रात में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहारनपुर कांवड मार्ग की ड्यूटी व तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से मिलकर कांवड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली. इसी दौरान ड्यूटी दे रहे उपनिरीक्षक राजकुमार और सिपाही सतेन्द्र तैनाती थाना सदर बाजार को ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबित किया है.

इसके बाद एसएसपी विपिन ताड़ा ने क्यूआरटी-03 (घंटाघर चौराहा) के प्रभारी उपनिरीक्षक (सशस्त्र बल) प्रेमचन्द त्यागी शराब पीकर ड्यूटी करते मिले, जिसके बाद प्रभारी उपनिरीक्षक का मेडिकल कराया गया. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलम्बित कर दिया. साथ ही बाकी क्यूआरटी कर्मियों को उपस्थित होने का आदेश दिया है. कावड़ यात्रा के दौरान एसएसपी की इस कार्यवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ भीषण सड़क हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, 10 शवों की हुई शिनाख्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.