ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स से दो लाख की लूट

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 5:17 PM IST

सुल्तानपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से दो लाख रुपए के जेवर और नकदी लूट ली. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

Etv bharat
सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वेलर्स से दो लाख की लूट, गहना दिखाने के नाम पर खुलवाए दुकान और उड़ाए जेवरात।

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर के चौक घंटाघर में दिनदहाड़े दो लाख की लूट (Loot) से हड़कंप मच गया. बाइक सवार दो बदमाश रविवार की दोपहर आए और महिला विक्रेता के हाथ से आभूषण लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के घंटाघर चौकी अंतर्गत नगर कोतवाली का है. घंटाघर बाजार में अभिनव बाबा की आभूषण की दुकान है. रविवार को दुकान बंद थी. बाइक सवार दो बदमाश आए और 2 दिन पहले आभूषण देखने की बात कहते हुए वह आभूषण मांगने लगे. झांसे में आकर महिला दुकानदार ने दुकान खोलकर गहने दिखाने शुरू कर दिए.

इस बीच बदमाश आभूषण छीनकर बाइक से फरार हो गए. दुकानदार और उसके सहयोगी ने बदमाश का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे.सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. आभूषण व्यापारी बड़ी संख्या में नगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय का दावा है कि जल्द बदमाशों को हिरासत में ले लिया जाएगा. व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Jee advanced result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2022 जारी, Jeeadv.ac.in पर देखें

ये भी पढ़ेंः बेसिक शिक्षा विभाग की किताब में मिस प्रिंट, राष्ट्रगान से गायब हुआ उत्कल बंग शब्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.