ETV Bharat / state

सुलतानपुर के निर्विरोध भाजपा सभासद रमेश सिंह टिन्नू बोले-बीते 5 साल बेहद कष्टदायक रहे, सबकी समस्याओं का किया समाधान

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 5:01 PM IST

सुलतानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी रमेश सिंह टिन्नू पांचवीं बार सभासद बन गए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया था. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की.

सुलतानपुर में रमेश सिंह टिन्नू  निर्विरोध सभासद चुने गए.
सुलतानपुर में रमेश सिंह टिन्नू निर्विरोध सभासद चुने गए.

सुलतानपुर में रमेश सिंह टिन्नू निर्विरोध सभासद चुने गए.

सुलतानपुर : सिविल लाइन के वार्ड 7 से रमेश सिंह टिन्नू पांचवीं बार सभासद बने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया था. रमेश सिंह टिन्नू ने मतदाताओं का दिल जीतने के लिए सांसद मेनका गांधी और पूर्व मंत्री विनोद सिंह का आभार जताया है. सभासद ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कहा कि इलाके को वेंडिंग जोन और दो करोड़ के पौराणिक सीताकुंड घाट के सुंदरीकरण की सौगात मिली. बीते 5 साल भगवाधारी चेयरमैन के साथ रहना बेहद कष्टकारी रहा, भ्रष्टाचार का विरोध करने के कारण उन्हें साइड लाइन कर दिया गया. उन्होंने प्रेम और मोहब्बत से लोगों का दिल जीतने की हमेशा कोशिश की है.

सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर के निवासी रमेश सिंह टिन्नू स्वर्गीय हरिपाल सिंह के पुत्र हैं. वह वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन से पांचवीं बार सभासद बने. इस बार वह निर्विरोध रहे. सन 2000 से रमेश ने सभासद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2007 में पत्नी मंजू सिंह, इसके बाद 2012 में फिर रमेश सिंह और फिर 2017 में मंजू सिंह को सभासद के लिए उम्मीदवार बनाया और वह विजयी रहे. 2023 में रमेश सिंह ने 5वीं बार निर्विरोध जीत हासिल की है. इस वार्ड में 3600 वोट हैं. सीताकुंड घाट, कलेक्ट्रेट, तहसील, विकास भवन, एसपी कार्यालय , दीवानी न्यायालय और कोतवाली का हिस्सा है.

सभासद बताते हैं कि सितंबर,अक्टूबर में जब चुनाव होना था तो उन तैयारियों के दौरान पहले से ही लोगों ने निर्विरोध उन्हें चुनने का मन बना लिया था. कहा कि मेरा आज तक किसी से मतभेद नहीं हुआ. किसी ने कुछ आक्रामक होकर कुछ कहा भी तो मैंने उसे हंसकर टाल दिया, और उसका काम भी किया. दो करोड़ 21 लाख रुपए का पैकेज मेरे प्रयास से सीताकुंड घाट के लिए पास हुआ. पौराणिक घाट की सुंदरता के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूं. सांसद मेनका गांधी और विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह से कहकर वेंडिंग जोन पर कार्य कराया गया है. बीते 5 साल मेरे लिए खराब रहे हैं. नगर पालिका द्वारा पूर्व में निर्मित सड़क और नालियां अति जर्जर हो चुके हैं. मैंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी चेयरमैन का भरसक विरोध किया. इसका नतीजा रहा कि इस चुनाव में उन्हें हाशिए पर कर दिया गया है. सभासद ने कहा कि मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि ईश्वर ने ऐसी शक्ति दी कि सभी जाति धर्म के लोगों के साथ मिलकर उनके काम को कर सका. हमारे खिलाफ किसी भी दल ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा और निर्विरोध भी कोई सामने नहीं आया.

यह भी पढ़ें : सभासद के टिकट में सौदेबाजी का ऑडियो वायरल, बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले- जांच कराके होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.