ETV Bharat / state

Rani Laxmibai Death Anniversary: 1857 के आंदोलन में सुलतानपुर के क्रांतिकारियों की रही अहम भूमिका, युवा लें सीख

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:38 PM IST

सुलतानपुर जिले में विकास भवन के परिसर में झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का अनावरण किया गया है. प्रतिमा के स्थापन के साथ पार्क सुंदरीकरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया.

रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का अनावरण
रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का अनावरण

रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सुलतानपुरः झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर रविवार को सुलतानपुर में विकास भवन परिसर में उनकी प्रतिमा का जीर्णोद्धार करते हुए इसे पार्क का स्वरूप दिया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प लेने का युवाओं से आह्वान किया. वहीं, इस मौके पर डीएम ने कहा कि सुलतानपुर का इतिहास अट्ठारह सौ सत्तावन की लड़ाई के आंदोलनकारियों से जुड़ा हुआ रहा.

शहीद स्मारक सेवा समिति के जिला अध्यक्ष करतार केशव यादव की तरफ से लोगों से जन सहयोग करते हुए इस पार्क की स्थापना की गई है. कई माह पहले से लोगों से चंदा लेकर और वरिष्ठ नागरिकों से सहयोग लेते हुए प्रतिमा के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया. इसमें लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के ऊपर छतरी का निर्माण, प्रतिमा के स्थापन के साथ पार्क सुंदरीकरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया. बलिदान दिवस के अवसर पर निशुल्क सचल प्याऊ का संचालन हुआ.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज विकास भवन के प्रांगण में एक बहुत सुंदर कार्यक्रम हुआ है. रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति का अनावरण किया गया है. शहीद स्मारक सेवा समिति की तरफ से स्थल का सुंदरीकरण कर अनावरण किया गया है. अट्ठारह सौ सत्तावन की लड़ाई में यहां के लोगों का बहुत ही अहम योगदान रहा है. आजादी की प्रथम लड़ाई इसी के साथ शुरू हुई थी. पूरे देश के लिए यह एक बहुत ही शुभ दिन रहा. समिति की तरफ से बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया है. दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई है. मूर्ति अनावरण के अवसर के साथ यह सब शुरुआत की गई है.

शहीद स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष करतार केशव यादव ने बताया कि झांसी की रानी ने इस देश के लिए बहुत बड़ी मशाल जलाई थी और आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा. ऐसे लोगों से युवा प्रेरणा लेकर देश और राष्ट्र के लिए काम करें यही हमारा संकल्प है. क्रांतिकारियों के जीवन से हमारे जिले के लोग बहुत प्रेरणा लेते हैं. अभी शहीद भगत सिंह की भी प्रतिमा लगवाई गई, जिसमें प्रशासन का बड़ा सहयोग रहता है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा देश की ऐसी वीरांगना जिसने भारत मां के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया, उनके बलिदान दिवस पर हम सब भारतीयों को संकल्प लेना चाहिए कि हम हर काम जो करेंगे वह भारतवर्ष के हित के लिए करेंगे. हमसे ऐसा कोई ऐसा काम न हो जो देश के खिलाफ हो.

पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- नेता न और ब्यूरोक्रेट्स हां कहना शुरू कर दें तो देश का कल्याण हो जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.