ETV Bharat / state

सुलतानपुर में न्यायालय की सुरक्षा भगवान भरोसे, मेटल डिटेक्टर के आगे चल रहा होटल

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय की सुरक्षा जांच की. सुरक्षा जांच में खामी मिलने पर लिखित रुप से आरक्षी को सूचना देने का निर्देश दिया और जल्द संचालन की कार्रवाई पूरा करने की हिदायत दी. वहीं निरीक्षण में पाया गया कि पिछले गेट पर होटल चल रहा है, जिससे मेटल डिटेकटर मशीन उपयोग में नहीं आ पा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने की न्यायालय की सुरक्षा जांच.
पुलिस अधीक्षक ने की न्यायालय की सुरक्षा जांच.

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक की जांच में न्यायालय की सुरक्षा में बड़ी खामी सामने आई है. बैक डिटेक्टर यानी डीएसएमडी मशीन को दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट पर कोई प्रयोग ही नहीं है. मशीन के चलने पर पुलिस अधीक्षक ने लिखित में सूचना देने के निर्देश दिए. इसके बाद सीसीटीवी के जरिए पूरे दीवानी परिसर की निगरानी की गई. पिछले गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर के फेल होने पर भी होटल चलता मिला और आने जाने वालों की निगरानी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक ने दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

पुलिस अधीक्षक ने की न्यायालय की सुरक्षा जांच.

पुलिस अधीक्षक ने की न्यायालय की सुरक्षा जांच

पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला समेत दलबल लेकर सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे. वहां पर पहले उन्होंने मुख्य गेट से प्रवेश किया, इस दौरान मशीन के बंद मिलने पर उन्होंने लिखित रूप से आरक्षी को सूचना देने का निर्देश दिया और जल्द संचालन की कार्रवाई पूरा करने की हिदायत दी. इसके बाद पूरे दीवानी न्यायालय परिसर को सीसीटीवी के जिस मुख्य केंद्र से जोड़ा गया है.

उसकी स्क्रीन पर जांच की और आमद रजिस्टर की पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक ने देखा कि पिछले गेट पर होटल चल रहा है, जिससे मेटल डिटेकटर मशीन उपयोग में नहीं आ पा रही है, इसपर पुलिस अधीक्षक बेहद नाराज हुए और दोबारा अतिक्रमण पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी देते हुए इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया.

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में मेरे द्वारा दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की गई है. जिसमें सघन चेकिंग अभियान के साथ आने जाने वालों की तलाशी ली गई है. कोर्ट में सुरक्षा के मानक की व्यापक पड़ताल की गई, जिसमें बैग स्केनर, डीएसएनडी, मेटल डिटेक्टर, कंट्रोल रूम जो सीसीटीवी से जुड़ा हुआ है, उसकी भी जांच की गई है. लोगों को सचेत किया जा रहा है जो संदिग्ध हैं, उन्हें कार्रवाई के लिए चेतावनी दी जा रही है. बैग स्कैनर खराब है, उसके बारे में इसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. बाकी अन्य चीजें ठीक मिली हैं.

- शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.