ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के जरिए उद्योगपतियों को फायदा दिलाना चाहती है सरकार : सतीश चंद्र मिश्रा

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:25 PM IST

सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा

सुलतानपुर में बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा दशकों से मंदिर के बहाने चंदा जमा कर रही है. कृषि कानूनों के जरिए केंद्र सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है.

सुलतानपुर : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जिले के कादीपुर मुख्यालय में बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की जमीन का उद्योगपतियों के साथ सौदेबाजी की है और इसके एवज में भाजपा ने बड़ा चंदा लिया है. सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पार्टी ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपये बटोरे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने सुनाया है. भाजपा बेवजह राम मंदिर निर्माण का क्रेडिट ले रही है.

बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सब कुछ उद्योगपतियों के हाथों में सौंप दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बड़े घरानों ने केंद्र सरकार से कहा कि एक चीज अब भी बच गयी है. जमीन हमें मिल जाए तो ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह हम भी मजबूत हो जाएं. इसके बाद कृषि कानून बनाया गया और उद्योगपतियों से किसानों के जमीन की सौदेबाजी की गयी. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने कहा कि इससे जमीन पर पूरी तरह हमारा कब्जा हो जाएगा और हम उन्हें बेदखल कर देंगे. जब उद्योगपतियों ने चंदा पहुंचाया है तो कैसे जमीन की सौदेबाजी नहीं की जाएगी.

प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्रा

भाजपा पर हमलावर रुख बरकरार रखते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पिछले 30 साल से झोला लेकर पार्टी मंदिर के नाम पर लोगों से चंदा मांग रही है. विदेशों से डॉलर में चंदा आ रहा है. करोड़ों, अरबों रुपये जमा हो गये हैं लेकिन अयोध्या में कोई काम देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. उसमें आपका कुछ नहीं है.

इसे भी पढ़ें - UP Politics : बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन का दूसरा चरण 5 अगस्त से होगा शुरू

Last Updated :Jul 29, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.