ETV Bharat / state

सुलतानपुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात, बंधन बैंक कर्मचारी से 23 हजार रुपये लूटे

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:44 PM IST

अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर फिल्मी अंदाज में बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बंधन बैंक कर्मचारी को पहले ओवरटेक करके रोका, फिर असलहा दिखाकर लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर:‌ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. हथियारों के बल पर बदमाशों ने बंधन बैंक के फ्रेंचाइजी से 23 हजार लूट लिए और असलहा लहराते भाग निकले. तीन बदमाशों ने वारदात को अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर अंजाम दिया. सूचना पाकर एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे और पड़ताल की. पुलिस ने नाकाबंदी करके बदमाशों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है.

बंधन बैंक में कलेक्शन कर्मचारी है पीड़ित
बंधंन बैंक कर्मचारी जयकरन ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह स्वयं सहायता समूहों से कलेक्शन करने के लिए क्षेत्र में आए थे. पटना गांव से रुपये का कलेक्शन करके जैसे ही बाहर निकले और कूरेभार की तरफ जा रहा थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद दो बदमाश बाइक से उतरे और असलहा सटाकर उससे बैग छीन लिया. फिर तीनों बाइक पर बैठकर असलहा लहराते हुए भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में घेराबंदी भी की लेकिन बदमाशों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली.

बैग में लैपटॉप भी था
बंधन बैंक के कर्मचारी जयकरन ने पुलिस को बताया कि बैग में 23 हजार 500 रुपये और एक लैपटॉप भी था. लैपटॉप में बैंक का महत्वपूर्ण डाटा है, जिसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ घटना हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, एसपी सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बंधन बैंक के कर्मचारी जयकरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. बदमाशों की पहचान के लिए वारदात वाले स्थान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ चौराहों और शहर की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.