ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अफसरों को झांसा देकर कारागार से बाहर आया नटवरलाल

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 11:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस को झांसा देकर एक बंदी जिला कारागार से बाहर आ गया. जब मामला प्रकाश में आया तो आनन-फानन में पुलिस ने बंदी को वापस जिला कारागार भेज दिया.

सुलतानपुर पुलिस.

सुलतानपुर: जिला कारागार में बंद एक बंदी ने जिला कारागार अफसरों को चकमा दे दिया. वह फर्जी रिहाई पत्र से झांसा देकर जिला कारागार से बाहर आ गया. जब पोल खुली और बंदी किशोर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के प्रयास में था. इसी बीच कारागार पुलिस सक्रिय हो गई और बंदी को वापस जिला कारागार सुलतानपुर ले गई. इस नाटकीय घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट परिसर में चर्चा का माहौल गर्म रहा.

जानकारी देते संवाददाता.
  • मामला अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र का है.
  • दुराचार के आरोप में विनय कोरी निवासी अग्निहोत्री सरैया को जिला कारागार सुलतानपुर में निरुद्ध किया गया था.
  • पुलिस की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था.
  • आरोपी ने फर्जी रिहाई पत्र का सहारा लिया और जिला कारागार से बाहर आ गया.
  • मामले की पोल खुली तो कारागार पुलिस सकते में आ गई.
  • नौकरी जाने के खौफ से आनन-फानन में उपनिरीक्षक अपने निजी वाहन से कलेक्ट्रेट स्थित किशोर न्यायालय पहुंचे और आरोपी को जिला कारागार लेकर पहुंचे.
  • पूरे मामले में अधिकारी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं.
Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
------–--------
शीर्षक : चोर पुलिस का खेल : कारागार अफसरों को झांसा देकर नटवरलाल आया बाहर।


सुल्तानपुर जिला कारागार में बंद एक बंदी ने जिला कारागार अफसरों को चकमा दे दिया । फर्जी रिहाई पत्र से झांसा देकर जिला कारागार से बाहर आ गया। जब पोल खुली और बंदी किशोर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के प्रयास में था । इसी बीच कारागार पुलिस सक्रिय हो गई और बंदी को वापस जिला कारागार सुल्तानपुर ले गई। नाटकीय घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट परिसर में चर्चा का माहौल गर्म रहा।


Body:सुलतानपुर : प्रकरण अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दुराचार के आरोप में विनय कोरी पुत्र राम हित कोरी निवासी अग्निहोत्री सरैया को जिला कारागार सुल्तानपुर में निरुद्ध किया गया था। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था। हालांकि इस नटवरलाल आरोपी ने फर्जी रिहाई पत्र का सहारा लिया और जिला कारागार से बाहर आ गया। मामले की पोल खुली तो कारागार पुलिस सकते में आ गई। नौकरी जाने के खौफ आनन-फानन में उपनिरीक्षक अपने निजी वाहन से पहुंचे और कलेक्ट्रेट स्थित किशोर न्यायालय के सामने उपस्थित इस आरोपी को बहाने से कार में बैठाया और लेकर जिला कारागार पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद उसे कारागार में दाखिल कर लिया गया है । पूरे मामले में अधिकारी बयान देने से गुरेज कर रहे हैं क्योंकि उनकी गर्दन खुद इस पूरे मामले में फंस गई है।


Conclusion:वॉइस ओवर : नटवरलाल खाकी को चकमा दे रहे हैं । इसका जीता जागता नमूना कलेक्ट्रेट में देखने को मिला। देर रात तक मशक्कत चलती रही और आखिरकार उसे जिला कारागार प्रशासन ने जेल में दाखिल कर लिया। बारी जब पक्ष देने की तो जिला कारागार प्रशासन ने बयान देने से इनकार कर दिया। प्रशासन के अफसर भी बाइट देने से गुरेज कर रहे हैं ।




आशुतोष मिश्रा ,, सुलतानपुर ,9450 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.