ETV Bharat / state

Sultanpur Police News : सुलतानपुर में पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:30 PM IST

सुलतानपुर में पुलिस ने एक मरे हुए व्यक्ति के खिलाफ ईंंट-पत्थर चलाने के आरोप में एफआई दर्ज की थी. वहीं, मामले की जांच के बाद अब पुलिस अफसर शर्मसार हैं.

etv bharat
पुलिस

सुलतानपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 फरवरी को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था उसमें से एक व्यक्ति मृत्यु अक्टूबर 2022 में हो चुकी थी. एक मृतक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, मामले के खुलासे के बाद पुलिस अफसर शर्मसार हुए हैं.

etv bharat
मृत्यु प्रमाण पत्र

दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनाऊपुर गांव में रहने वाले जगदीश प्रसाद का 5 फरवरी अपने पड़ोसी पवन कुमार पुत्र हरीराम से झगड़ा हो गया था. इसके बाद जगदीश ने पड़ोसी पवन, हरीराम पुत्र राजमनी, सतीश सहित 6 से अधिक लोगों पर जमीन की पुरानी रंजिश के चलते अपने छत से ईंट-पत्थरों से उनके घर पर हमला करने का आरोप लगाया था. हमले में जगदीश प्रसाद, उसका भतीजा दीपक पुत्र नरेंद्र प्रसाद, बहू कांति देवी पत्नी नरेंद्र प्रसाद को काफी चोटे आईं थी. जगदीश प्रसाद ने इन दबंगो के खिलाफ तहरीर दोस्तपुर थाने में दी थी.

etv bharat
एफआईआर कॉपी

30 अक्टूबर को हुई थी सतीश की मौत
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहररी पर पवन कुमार, हरिराम, आकाश, सूरज, दीक्षा, फूलकली व सतीश उर्फ केलू के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सतीश की 30 अक्टूबर 2022 को मुंबई में मौत हो चुकी थी. मृतक सतीश का मुंबई में पोस्टमार्टम हुआ था और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ था. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि हर मामले में जांच कर कार्रवाई करने वाली पुलिस यहां बिना जांच के कैसे केस दर्ज कर गई?

विवेचना में निकाल दिया जाएगा नाम
एसओ लक्ष्मीकांत मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान मृतक का नाम निकाल दिया जाएगा. पूरे मामले में जांच पड़ताल सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ेंः सुलतानपुर में जमीन कब्जे को लेकर चलीं ताबड़तोड़ लाठियां, पथराव में कई घायल, वीडियो वायरल

Last Updated :Feb 12, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.