ETV Bharat / state

Murder In Sultanpur: विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या, घर के पास खेत में मिला शव

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 3:15 PM IST

सुलतानपुर में विवाहित की बेरहमी से हत्या (Murder In Sultanpur) कर दी गई. महिला का शव के घर के पास एक खेत में मिला. महिला तीन बच्चों की मां थी.

Murder In Sultanpur
Murder In Sultanpur

सुलतानपुरः जिले में 3 बच्चों की मां की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बुधवार को महिला का शव के घर से थोड़ी ही दूरी पर सरसों के खेत में मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी पर एसपी सोमेन वर्मा ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

मामला जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहायता सराय गांव का है. स्थानीय निवासी रौशन सिंह ने बताया कि महिला सोनी (30) पत्नी सभाजीत का शव गांव के बाहर पाया गया है. उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. सोनी के शरीर पर चाकूओं के निशान मिले हैं. रौशन ने बताया कि सोनी का पति सभाजीत शादी-ब्याह में बैंड बाजा और लाइट ढोने का काम करता है. बुधवार को जब वह देर रात जब वह घर लौटा तो बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद थी. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद सरसों के खेत में सोनी का शव मिला. उनके तीन बच्चे हैं.

ये भी पढ़ेंः Murder In Farrukhabad : ईंट से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या, मचा हड़कंप

कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Firozabad Crime News: मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की 11 साल के बेटे की हत्या, पिता का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.