ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सौभाग्य योजना की असलियत देख भड़कीं मेनका गांधी

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पीड़ित परिवार की हालचाल लेने पहुंची सांसद मेनका गांधी अधिकारियों के कार्यशैली पर भड़क गईं.

मेनका गांधी.

सुलतानपुर: सौभाग्य योजना में जमकर पैसों की बंदरबांट हुई है. दरअसल सांसद मेनका गांधी भदैया ब्लाक में पति-पत्नी की करंट से हुई मौत के पीड़ित परिजनों को ढांढस देने पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत बिजली लाइन बिछाने की बदइंतजामी देखी. पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा कंपनी को देना होगा. वहीं इस पूरे मामले की जांच की बात कही.

अधिकारियों की होगी जांच.

सौभाग्य की असलियत देख भड़की मेनका गांधी

  • दरअसल, जिला मुख्यालय से सटे भदैया ब्लाक में पति-पत्नी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी, इस घटना में सात बच्चे अनाथ हो गए.
  • इन बच्चों की हालचाल पूछने पहुंची सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने कंपनी की कार्यशैली पर कड़ा एतराज जताया.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि बजाज कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने में आ रही है.
  • उन्होंने अधीक्षण अभियंता असलम को 6 माह में पूरा काम पटरी पर लाने का निर्देश दिया.
Intro:exclusive etv
---------

शीर्षक : सौभाग्य की असलियत देख भड़की मेनका गांधी बोली अफसरों की होगी इंक्वायरी।


सौभाग्य योजना में जमकर पैसों की बंदरबांट हुई है। मेनका गांधी पति पत्नी की करंट से हुई मौत के पीड़ित परिजनों को जब ढांढस बनाने पहुंची तो उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत बिजली लाइन बिछाने की बदइंतजामी देखी । पूरे मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा कंपनी को देना होगा। पूरे मामले की इंक्वायरी कराई जाएगी।


Body:जिला मुख्यालय से सटे भदैया बलाक के भूले की गांव में पति पत्नी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी । 7 बच्चे अनाथ हो गए हैं। इन बच्चों की कुशलक्षेम पूछने पहुंची सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने कंपनी की कार्यशैली पर कड़ा एतराज जताया। कहा कि बजाज कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने में आ रही है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता असलम को 6 माह में पूरा काम पटरी पर लाने का निर्देश दिया । कहा पीड़ित परिजनों को मुआवजा कंपनी की तरफ से दिलाया जाएगा । कंपनी के कार्यों की एंक्वायरी कराई जाएगी। मेनका गांधी की सख्ती देख बजाज कंपनी के अफसर मौके से रफूचक्कर हो गए।


Conclusion:वॉइस ओवर : मेनका गांधी गांव में घुसते ही अनियमित पड़े तारों , बगैर कनेक्शन के घरों और ग्रामीणों की स्थिति देख अवाक रह गई । उन्होंने कहा कि 6 माह में पूरा कार्य पटरी पर लाया जाए नहीं तो सभी संलिप्त अफसरों पर कार्रवाई तय है।





आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.