ETV Bharat / state

शांति की ओर बढ़ रहा कश्मीर, थोड़ा वक्त और चाहिएः मेनका गांधी

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:00 PM IST

यूपी के सुलतानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कश्मीर में हिंदू शिक्षकों की हत्या पर अफसोस जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है लेकिन अभी स्थायित्व के लिए इसे थोड़ा और वक्त चाहिए.

सांसद मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी.

सुलतानपुरः सांसद मेनका गांधी ने कश्मीर में हिंदू शिक्षकों की हत्या किए जाने पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर शांति की ओर बढ़ रहा है लेकिन अभी स्थायित्व के लिए इसे थोड़ा और वक्त चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभारंभ से पूर्व सांसद मेनका गांधी ने अपने काफिले के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरा. कूरेभार पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, राजेश पांडे समेत 2 दर्जन से अधिक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क सिलेंडर और चूल्हे का वितरण भी किया. संवाद कार्यक्रम के दौरान ऊंचगांव, घुसियारी, बेला पश्चिम, बहलोलपुर, नवगवां रायतासी, रामापुर समेत अन्य ग्राम पंचायत के लोग मेनका गांधी से मुलाकात की.

सांसद मेनका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों का दुख दर्द भी जाना. जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अपने प्रतिनिधि रंजीत कुमार और प्रशासन समेत विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकी घटना में प्रिंसिपल की हत्या बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि कश्मीर शांति की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-ओवैसी बोले- नरेंद्र मोदी आशीष के अब्बाजान को कैबिनेट से क्यों नहीं निकाल रहे?

वहीं, उन्होंने कहा कि उज्जवला काफी अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि समस्या यहां बहुत हैं. जैसे बिजली खराब होना, सड़क का टूटी होना, लेकिन हम लोग उसे करते जाते हैं. उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के मामले में प्रशासन सक्रिय होगा तो स्वास्थ्य अनियमितता के मामले में अच्छी कार्रवाई होगी. सांसद ने कहा कि अभी राजापुर में एक गड्ढे को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.