ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी बोलीं, आजादी के उत्सव में घर-घर फहराइए तिरंगा

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 3:16 PM IST

सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने जनचौपालों के जरिए जनसमस्याएं सुनीं.

Etv bharat
यह बोलीं सांसद मेनका गांधी.

सुल्तानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने गुरुवार को सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला विकासखंड के हरीपुर, बूढ़ापुर, कटघरा चौहान, मेउपुर, रवनिया समेत कई गांवों में जनचौपाल के जरिए लोगों की जनसमस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा फहराने की अपील भी की.

वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद सुलतानपुर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है वहां के ट्रांसफार्मर के लिए ऊर्जा मंत्री से बात की है. जल्द ही व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हो जाएंगी. मेनका गांधी ने करौंदी कला के रामपुर दुआयल गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेहंदी और नींबू की खेती के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इसकी खेती के जरिए महिलाएं प्रतिवर्ष एक लाख से ज्यादा की आमदनी जुटा सकतीं हैं.

यह बोलीं सांसद मेनका गांधी.

उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण सुल्तानपुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी को सर्वे किए जाने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने व प्रभावित किसानों की मदद के लिए वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी. कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 132 केवीए के सबस्टेशन स्थापित करने के लिए ऊर्जा मंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान देश के लिए गर्व की बात है. 11 से 17 अगस्त तक सभी देशवासी घर-घर तिरंगा फहराएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.