ETV Bharat / state

Sultanpur News : बदमशों ने 2 युवकों को मारी गोली, मजदूरी कर लौट रहे थे घर

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:05 PM IST

सुलतानपुर में मजदूरी कर लौट रहे 2 युवकों को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

Miscreants shot 2 laborers
Miscreants shot 2 laborers

सुलतानपुरः जिले में शनिवार को 2 मजदूरों को बदमाशों ने गोली मारी दी. देर शाम दोनों मजदूर बाइक से घर लौट रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मजदूरों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. एसपी सोमेन वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के कोहड़िया गांव निवासी धर्मेंद्र निषाद (35) पुत्र राम सूरत व अर्जुन निषाद (21) पुत्र राम लेवट मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे. दोनों थानाक्षेत्र के लाला का पुरवा गांव के पास पहुंचे थे कि वहां घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया. गोली लगते ही दोनों मजदूर बाइक से गिर पड़े. धर्मेंद्र के पेट में और अर्जुन के हाथ में गोली लगी. इसके बाद हमलावर हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.

एसपी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फस्ट एड करके दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. लोगों के बयान दर्ज कराए गए हैं. पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है. परिवार वालों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Blast In Bahraich: घर में पटाखा बनाते समय ब्लास्ट, 4 लोगों की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.