ETV Bharat / state

असलहे के दम पर युवक से लूटपाट, बाइक व पैसे लूटकर बदमाश फरार

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:57 AM IST

सुलतानपुर के अयोध्या-प्रयाग बाईपास पर एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है. गुरुवार को असलहाधारी बदमाश युवक से बाइक और पैसे लूट कर फरार हो गए. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

etv bharat
असलहे के दम पर युवक से लूटपाट

सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयाग बाईपास पर एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है. गुरुवार को असलहाधारी बदमाश युवक से बाइक और पैसे लूट कर फरार हो गए. घटना जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि लूटपाट की यह घटना प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र निवासी नियाज खान के साथ हुई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीड़ित नियाज खान सुल्तानपुर पहुंचा था. सुपर मार्केट में अपना काम निपटाकर रात में घर वापस लौट रहा था. तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयाग बाईपास पर बाईक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. इसके बाद असहलाधारी बदमाशों ने उसकी बाइक और जेब में रखे 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पर्स में पैसे के अलावा एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात भी बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 3 जवानों की मौत, 2 की हालत गंभीर

मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाईपास पर फ्लाईओवर के नजदीक युवक के साथ लूट की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.