ETV Bharat / state

इस बार बिना रिश्वत के चुना जाए जिला पंचायत अध्यक्ष: मेनका गांधी

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सांसद मेनका गांधी इन दिनों भ्रमण पर हैं. रविवार को उन्होंने बिना रिश्वतखोरी के जिला परिषद अध्यक्ष चुनने की अपील की.

मेनका गांधी
मेनका गांधी

सुलतानपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 25 से 40 लाख रुपये की बोली लगने को मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाला यदि काम मांगेगा तो उसे हम जूता दिखाएंगे. उन्होंने अपील की कि इस बार आप बिना रिश्वत के अध्यक्ष का चयन करिए. अपने हाथ से विकास कार्य का एजेंडा दीजिए और काम का दबाव बनाइए.

मेनका गांधी ने की अपील
नागरिकों ने किया बयान का स्वागतसांसद मेनका गांधी पांच दिन के सुलतानपुर भ्रमण पर हैं. वह पंचायत चुनाव के लिए नागरिकों का उत्साहवर्धन कर रही हैं और बेहतरीन उम्मीदवार के चयन के साथ रिश्वतखोरी के चलन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही हैं. रविवार को उनके भ्रमण का तीसरा दिन था. जनता के बीच उनके इस आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. वहीं जनता ने भी उनके इस बयान का अभिनंदन किया है.

इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर देगी आप, इनको दी जिम्मेदारी

मेनका बोलीं- अगर जेवर बिका तो मिलेगा सदस्य को जूता
पिछले सारे जिला पंचायत के इलेक्शन में कोई आदमी उम्मीदवार बनता है, उसके पक्ष में 25 से 40 लाख रुपये की बोली लगाई जाती है. रिश्वत के बल पर वोट खरीदा जाता है. कोई हमसे वोट के बदले में पैसा मांगे तो मैं जेवर बेचकर वोट तो दे दूंगी, लेकिन दोबारा कोई काम कहने पर उसे जूता दिखाऊंगी. इस बार मैं चाहती हूं कि जिला पंचायत के अध्यक्ष लेकिन बिना रिश्वतखोरी के बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.