ETV Bharat / state

वनरक्षक का वीडियो वायरल, बोला ऊपर भगवान नीचे नरेंद्र सिंह शैतान, बहुत-सी महिलाओं की लूटी अस्मत

author img

By

Published : May 21, 2022, 10:28 PM IST

etv bharat
कोतवालीनगर सुलतानपुर

वन विभाग में तैनात वनरक्षक का अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वनरक्षक ने भगवान के बाद खुद को स्थान देते हुए शैतान की संज्ञा दी है.वीडियो के जरिए उसने महिलाओं को दुराचार की वस्तु करार देने का प्रयास किया है.

सुलतानपुर: वन विभाग में तैनात वनरक्षक का अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वनरक्षक ने भगवान के बाद खुद को स्थान देते हुए शैतान की संज्ञा दी है. उसका कहना है किआज तक मैंने कितनी महिलाओं की अस्मत लूट ली लेकिन मेरा कुछ कोई बिगाड़ नहीं सका है. वायरल वीडियो से वन विभाग के अफसरों की बड़ी किरकिरी हुई है.


सुलतानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र में वनरक्षक के पद पर नरेंद्र सिंह की तैनाती है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसने महिलाओं के सम्मान के साथ बड़ा मजा किया है. वीडियो के जरिए उसने महिलाओं को दुराचार की वस्तु करार देने का प्रयास किया है. सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में वनरक्षक का वायरल वीडियो महिलाओं को शर्मसार कर रहा है. बाहर हाल पूरे मामले में प्रभारी वन निदेशक अमेठी/ सुलतानपुर एमएन सिंह ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है. रेंजर सदर तहसील एसएन सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

वनरक्षक का वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ेंः विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव के लिए जोड़-तोड़ में जुटे नेता

उप प्रभागीय वन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने कहा कि वनरक्षक का वीडियो संज्ञान में आया है. प्रभागीय वन दिशा की तरफ से जांच करने का आदेश दिया गया है. मुझे जांच सौंपी गई है. जांच में दोषी मिलने पर वनरक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पूर्व भी वनरक्षक का अश्लील ऑडियो वायरल हो चुका है. तत्कालीन रेंजर संत कुमार तिवारी के समय में इनकी अभद्रता सामने आने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. कई अन्य मामलों में भी लंबे समय से आरोपों से घिरे रहे हैं. इनके कारनामों की वजह से वन विभाग आए दिन शर्मिंदा होता रहता है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.