ETV Bharat / state

सुलतानपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, सहकारी चीनी मिल का किया शुभारंभ

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:00 PM IST

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ किया.

etv bharat
सुलतानपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री.

सुलतानपुर: जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ करने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने किसानों को हर संभव मदद का वादा किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार का जमकर बखान किया. वहीं सपा और बसपा का नाम लिए बगैर हमला बोला.

सुलतानपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री.
  • सुलतानपुर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह चीनी मिल का शुभारंभ करने पहुंचे.
  • पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीएम और एसपी ने उनका स्वागत किया.
  • इसके बाद प्रभारी मंत्री भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सहकारी चीनी मिल पहुंचे.
  • यहां उन्होंने पेराई सत्र का शुभारंभ किया.
  • इस दौरान उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का वादा किया.
  • इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- मथुरा : राष्ट्रपति ने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में कैंसर यूनिट का किया उद्घाटन

पूरे प्रदेश में लगभग 90 फीसदी भुगतान हो चुका है. सुलतानपुर चीनी मिल का लगभग 5 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. जिलाधिकारी सुलतानपुर की मदद से वह भी जल्द निपटा दिया जाएगा.
-जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश

Intro:शीर्षक : चिकित्सा मंत्री का सपा-बसपा पर कटाक्ष, पिछली सरकारों ने बेची चीनी हम दे रहे जीवनदान।

एंकर : किसान सहकारी चीनी मिल का शुभारंभ करने पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सपा और बसपा का नाम लिए बगैर करारा प्रहार किया। मंत्री बोले पिछली सरकारों ने चीनी मिल बेचा। हम चीनी मिलों को नया जाए जीवनदान दे रहे हैं।

Body:वीओ : चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। गुरुवार को वे सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे । जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व पुलिस अधिकारियों के साथ सुल्तानपुर सहकारी चीनी मिल पहुंचे। जहां उन्होंने पेराई सत्र का शुभारंभ किया। यह 37 वां सुल्तानपुर सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र है। इस दौरान उन्होंने किसानों की हर संभव मदद का वादा किया।

बाइट : पूरे प्रदेश में किसानों का लगभग 90% भुगतान हो चुका है। जहां तक हम समझते हैं, आंकड़ों में तो 75000 करोड रुपए अब तक बकाया गन्ने का किसानों को दिया जा चुका है। सुल्तानपुर चीनी मिल का लगभग 5 करोड़ों कुछ लाख रुपए बकाया है। जिसके भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर की मदद से वह भी जल्दी निपटा दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री, जय प्रताप सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.