ETV Bharat / state

लोगों के आवास का सपना पूरा करने में जुटा GDA, बहुत जल्द लांच करेगा खोराबार आवसीय योजना

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:36 PM IST

गोरखपुर विकास प्राधिकरण(Gorakhpur Development Authority) बहुत जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं वाली टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. करीब 170 एकड़ क्षेत्रफल में बसाई जाने वाली इस टाउनशिप योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों की मकान की बढ़ती मांग को पूरा करना है.

etv bharat
गोरखपुर विकास प्राधिकरण

गोरखपुरः गोरखपुर विकास प्राधिकरण(Gorakhpur Development Authority) बहुत जल्द लोगों को शहर के खोराबार में एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाली टाउनशिप का तोहफा देने जा रहा है. सबको आवास देने की सीएम योगी की मंशा के अनुरूप यह टाउनशिप विकसित होगी, जिसमें सबसे बड़ा फीचर मेडिसिटी का होगा. इसके अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मध्यम आय वर्ग के लिए बनने वाले टावर भी आकर्षक होंगे.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर

गोरखपुर विकास प्राधिकरण इस टाउनशिप को बहुत जल्द लांच करने की तैयारी में है, जिसे पीपीपी मॉडल पर बसाया जायेगा. करीब 170 एकड़ क्षेत्रफल में बसाई जाने वाली इस टाउनशिप में प्राधिकरण की योजना लोगों की मकान की बढ़ती मांग को पूरा करना है, लेकिन जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि, इसमें बड़े साइज के प्लॉट या फ्लैट बनाने की योजना पर फिलहाल जीडीए विचार नहीं कर रहा, जिससे इससे सामान्य आय वर्ग के लोगों के आवास का सपना पूरा किया जा सके.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण अपनी इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की सबको आवास देने की इच्छा के अनुरूप लांच करेगा. सीएम योगी लगातार इस बात पर फोकस करते हैं कि गोरखपुर के बढ़ते विस्तार में लोगों की अपने आवास और फ्लैट की मांग बढ़ी है, जिसमें पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल के लोग भी शामिल हैं. ऐसे लोगों के आवास की इच्छा पूर्ति के लिए शहर के खोराबार क्षेत्र में यह टाउनशिप विकसित की जाएगी.

जिस जमीन पर यह निर्माण होगा उसे करीब 20 वर्ष पहले ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया था. लेकिन कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन होने की वजह से निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी. पिछले एक वर्ष से इस पर कार्रवाई तेज हुई है, जिसके क्रम में लेआउट तैयार हो गया है. डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के विभिन्न आयामों के तहत विकसित करने के लिए संस्था और सर्वे का काम पूरा हुआ है. अब बस इसे बहुत शीघ्र लांच करने की योजना है.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, इस टाउनशिप में मेडिसिटी के लिए बड़ी जगह दी जाएगी. यहां पर स्वास्थ्य के क्षेत्र की बेहतर सुविधा विकसित होगी और इससे शहर को जाम से मुक्ति भी मिलेगी. इसके अलावा निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोग के लिए योजना में टू और 3BHK के कई टावर बनाए जाएंगे, जिससे कम बजट वालों को आवास की सुविधा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि जिन्हें अपनी भूमि और मकान की इच्छा है उनके लिए प्लॉट योजना में हैं, लेकिन यह भी बड़े साइज के नहीं होंगे, जिससे अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों के घर के लिए होगी न कि इन्वेस्टमेंट के लिए. इस योजना के लिए प्राधिकरण अगले सप्ताह तक एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट जिसे ईओआई कहते हैं जारी कर सकता है. इसके बाद योजना लांच होगी. भूखंडों की संख्या, आकार, सामूहिक आवास योजना, मेडिसिटी सभी की कार्य योजना बना ली गई है. योजना को दो चरणों में लांच करने की तैयारी है. पहले इसे 80 से 50 एकड़ में विकसित किया जाएगा.

पीपीपी मॉडल पर इस योजना को विकसित करने में जो फर्म अपना रुचि दिखाएंगी उनसे कार्य योजना भी प्राधिकरण मांगेगा. इस बहुप्रतीक्षित योजना को लांच करने के लिए नियमित रूप से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों यह इस माह किसी भी दिन लांच हो सकती है.

पढ़ेंः गोरखपुर में विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार, कुशीनगर रोड पर बसेगा नया शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.