ETV Bharat / state

गैंगेस्टर ने वसूली कर जमा की थी 15 लाख संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 9:13 PM IST

etv bharat
प्रशासन ने की कुर्क

सुलतानपुर में पुलिस ने कई मुकदमों में निरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी 15 लाख 25 हजार 200 रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

सुलतानपुर: जिले में पुलिस ने कई मुकदमों में निरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसकी 15 लाख 25 हजार 200 रुपये की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने आरोपी बदमाश की जमीन कुर्क करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराया है. इससे पहले कल चांदा क्षेत्र में एक आरोपी की 38 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी. कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर पर करीब 12 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस को चकमा देकर हिंदूवादी नेताओं ने ताज महल पर किया जलाभिषेक

ऐसे में प्रशासन द्वारा 14 ए तहत कुर्क की कार्रवाई की गई, जिसमें सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी, तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय, इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा और हल्का लेखपाल की सयुंक्त टीम ने आज मौके पर पहुंचकर पहले मुनादी करवाया. पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह की करीब 15 लाख 25 हजार 300 रुपये की जमीन कुर्क किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुलदीप की गाटा संख्या 1327 रकबा o.221 एअर जमीन कुर्क हुई है, जिसे उसने अपराध के पैसों से अर्जित किया था. उसके विरुद्ध 2018 में गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.