ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पश्चिमी सभ्यता पर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने किया कटाक्ष

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:14 PM IST

पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने पश्चिमी सभ्यता पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय परंपरा स्वच्छता का प्रतीक रही है. हमारे पूर्वजों ने स्वच्छता से जीवन यापन सिखाया है.

सुलतानपुर पुलिस.
सुलतानपुर पुलिस.

सुलतानपुर: पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने पश्चिमी सभ्यता को गंदगी लाने वाली सभ्यता बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा स्वच्छता का प्रतीक रही है. हमारे पूर्वजों ने स्वच्छता से जीवन यापन सिखाया है. जनसुनवाई पर चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि मोबाइल पर शिकायतें ली जा रही है और उनका निस्तारण भी किया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सोनू सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की है.

पश्चिमी सभ्यता पर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू का कटाक्ष.
पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना जरूरी है. जिले में वाट्सएप के जरिए शिकायतों को लिया जा रहा है. उस पर आपसी बातचीत कर समाधान करने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे विवादों को कम किया जा सके. पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन का पालन सभी ने किया है. लोगों से यह कहा जा रहा है कि मोबाइल पर संपर्क करें. अपनी शिकायतें फोन से भेजिए और उसी के जरिए निदान किया जाएगा. ज्यादातर समस्याएं मोबाइल पर सुनी गई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए उनकी समस्या का निदान कराया गया.


श्रमिकों को लेकर सरकार से मदद की अपील
भारतीय परंपरा पर बोलते हुए पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने कहा कि भारतीय परंपरा में स्वच्छता शामिल रही है. पूर्वजों का भी स्वच्छता पर विशेष जोर रहा है. उन्होंने कहा कि यह तो पश्चिमी सभ्यता आने से लोग हाथ और पैर धोने से कतराने लगे हैं. पहले मिट्टी से ही हाथ और पैर धोकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता था. वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी भारत सरकार से प्रार्थना है कि श्रमिक बहुत कमजोर तबके के हैं. इन्हें लाने के लिए ट्रेन और बसों से हर संभव मदद की जाए. इनके रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.