ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली पहुंची सुलतानपुर, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का छलका दर्द

author img

By

Published : May 17, 2023, 8:11 PM IST

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली सुलतानपुर पहुंच गई. यहां युवाओं के साथ डीएम, बीजेपी जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ने रैली का स्वागत किया.

कोच एमएस बेग
कोच एमएस बेग

कोच एमएस बेग ने बताया.

सुलतानपुर: जनपद में बुधवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का मशाल जूलूस सुलतानपुर पहुंचा. जूलुस के स्वागत के दौरान राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत सारी खेल की प्रतिभाएं हैं. लेकिन खिलाड़ियों को कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. बीते 3 साल से सुलतानपुर में स्टेडियम निर्माणाधीन है. उन्होंने सीएम से इस निर्माण कार्य को पूरा कराने की अपील की.

5 मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद मशाल प्रज्ज्वलित की गई थी. सुलतानपुर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में मशाल जुलूस का स्वागत अभिनंदन किया गया. सुलतानपुर आगमन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, जिला विकास अधिकारी अंकुर कौशिक और राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एमएस बेग ने मशाल जुलूस का स्वागत किया. इस दौरान बैनर पोस्टर लेकर छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में मशाल जुलूस में शामिल हुए.

बीजेपी जिला अध्यक्ष आरए वर्मा के साथ जनपद के कई अधिकारी सड़क पर निकले और मशाल जुलूस को लेकर बैनर पोस्टर के साथ विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली. यह रैली पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकलते हुए दीवानी न्यायालय के सामने से लोगों के बीच से बस स्टेशन पहुंची. यहां से रैली जिला पंचायत तिकोनिया पार्क होते हुए वापस स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान लोगों ने मशाल का स्वागत अभिनंदन किया.

कोच एमएस बेग ने बताया कि वह राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वह सुलतानपुर जनपद के रहने वाले हैं. आज इस मशाल जूलुस में उन्हें बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के खिलाड़ियों के लिए बीते 3 साल से कोई सुविधाएं नहीं मिली हैं. यहां स्टेडियम निर्माण कार्य के शुरू हुए 3 साल हो गए हैं. यहां अभी तक सिर्फ बाउंड्री वाल ही बनाई गई है. उन्होंने सीएम योगी से स्टेडियम निर्माण की जल्द से जल्द बनवाने की मांग की.

डीएम अंकुर कौशिक ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है. यहां अमेठी से मशाल जुलूस निकलकर सुलतानपुर पहुंचा है. यहां से यह मशाल जुलूस चित्रकूट के लिए रवाना होगा. इसका उद्देश्य बच्चों, बड़ों, यूनिवर्सिटी गेम और आम लोगों में खेल की भावना को जगाना है. बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी युवाओं के भविष्य को अच्छा देखना चाहते हैं. इसीलिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मुकाम देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हार है कभी जीत होती है. इसलिए अपनी ऊर्जा को जीवन में सही दिशा में लगाए रखना ही असली खेल है.

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी चल रहा उसका गिरोह, दो गुर्गों ने युवक से मांगी रंगदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.