ETV Bharat / state

डीएम ने पकड़ा ऑक्सीजन प्लांट का खेल, डेंगू के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया अलर्ट

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:22 AM IST

डीएम ने पकड़ा ऑक्सीजन प्लांट का खेल, डेंगू के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया अलर्ट
डीएम ने पकड़ा ऑक्सीजन प्लांट का खेल, डेंगू के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया अलर्ट

जिला पंचायत राज विभाग के मुताबिक ग्रामीण अभियंत्रण इकाई को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. इसी बीच आधार ढांचा तैयार करने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात भी सामने आयी है. इसकी शिकायत जिलाधिकारी स्तर से की गई.

सुलतानपुर : कोरोनावायरस की तीसरी लहर के लिए तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के ढांचे में निर्माण इकाइयों ने खेल शुरू कर दिए हैं. जिला महिला चिकित्सालय में इसका पर्दाफाश जिलाधिकारी की जांच में हुआ है.

डीएम ने पूरे मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. उधर, अमेठी और सुल्तानपुर से एक-एक डेंगू का मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है.

पंचायत राज सचिव की तरफ से सुल्तानपुर महिला जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी गई थी. इसके लिए आधार ढांचा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जिला पंचायत राज विभाग के मुताबिक ग्रामीण अभियंत्रण इकाई को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. इसी बीच आधार ढांचा तैयार करने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात भी सामने आयी है. इसकी शिकायत जिलाधिकारी स्तर से की गई.

डीएम ने पकड़ा ऑक्सीजन प्लांट का खेल, डेंगू के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया अलर्ट

यह भी पढ़ें : मेनका गांधी ने हाईकोर्ट के सुझाव को सराहा, बोलीं- मांस का निर्यात बंद हो तो बचेगा गोमाता का जीवन

डीएम रवीश गुप्ता मौके की जांच करने के लिए स्वयं पहुंच गए. महिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य इकाइयों का उन्होंने निरीक्षण किया. जिला अधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और निर्माण की सभी सहयोगी इकाइयों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने अमेठी और सुल्तानपुर के एक-एक डेंगू मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि डेंगू के इलाज के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए रिपोर्ट मांगा गया है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी और सीएमएस को दिए.

अमेठी और सुल्तानपुर जिले में 1-1 डेंगू का मरीज मिले हैं. इस बाबत नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि जहां के मरीज हों, वहां कीटनाशक दवाओं के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिला महिला अस्पताल को एक ऑक्सीजन प्लांट दिया गया है. जांच के दौरान ईंटों के गुणवत्ता में कमी पाई गई है. इस पर पूरा स्टाक बदलने का निर्देश दिया गया है. उसकी गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.