एटीएम कार्ड बदलकर ऑनलाइन खरीदा 27 हजार का जूता...ऐसे पकड़ में आए अपराधी

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 6:30 PM IST

ईटीवी भारत

एटीएम कार्ड बदलकर 27 हजार रुपए के जूते ऑनलाइन खरीदने वाले दो शातिर अपराधी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. चलिए जानते हैं कि आखिर पुलिस ने उन्हें कैसे पकड़ा.

सुलतानपुरः भाड़े पर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर ने एटीएम कार्ड बदलकर हेराफेरी की. उसने बदले हुए कार्ड से 27 हजार का जूता ऑनलाइन खरीद लिय़ा. पहचान उजागर होने पर पुलिस ने उसे साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. अब उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है.


पकड़े गए दोनों अपराधियों में एक सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक पुत्र रोशनलाल पर हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक वह पैसा लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देता रहा है.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद बोले-अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई, उनके खिलाफ नहीं उतारूंगा प्रत्याशी...

उसके ऊपर दस से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. दूसरा अभियुक्त अमेठी जिले के पेपर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत भावापुर गांव निवासी मनीष यादव पुत्र कालिका प्रसाद यादव है. वह अमेठी का हिस्ट्रीशीटर है. ये दोनों एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करते रहे हैं.

इनके पास से 27 हजार का बिल और जूता बरामद हुआ है. जिस एटीएम कार्ड को बदलकर इन्होंने जूता खरीदा था वह कार्ड भी बरामद किया गया है. इसके अलावा दो बाइक, अवैध तमंचा और 35 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सूरज भाड़े पर हत्या करता है. मनीष अमेठी का हिस्ट्रीशीटर है. दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.