ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड शादी के लिए बनाती थी दबाव तो उतार दिया मौत के घाट, ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 7:21 PM IST

सुलतानपुर में युवती के यौन शोषण और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Murder accuse arrested in Sultanpur) कर लिया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने युवती की हत्या की गुत्थी तीसरे दिन सुलझा (Sultanpur Murder Case Solved) ली. युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले बगीचे में मिलने के लिए बुलाया. उसने शादी से बचने के लिए प्रेमिका की ईंट से मारकर हत्या कर दी. युवती का युवक से तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए प्रेमिका की मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ईंट को जमीन में गाड़ दिया था. शनिवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार (Sultanpur Murder accuse arrested) कर भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक सुलतानपुर जिले कोतवाली देहात अंतर्गत चकरपुर गांव में 10 जनवरी को एक युवती का शव मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के अंकुर कोरी पुत्र राम अमीर को लोहराममऊ बाई-पास के नजदीक से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इंस्तेमाल ईंट और गर्लफ्रेंड का मोबाइल भी बरामद किया गया. अभियुक्त को पुलिस कस्टडी में सुलतानपुर न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया.

पुलिस को आरोपी अंकुर कोरी ने बताया कि उसका तीन वर्ष से लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. कई बार उसे शादी न करने के लिए समझाया, लेकिन वह शादी करने की जिद पर अड़ गई. इसको लेकर कई बार कहासुनी हुई. मंगलवार की रात को उसने प्रेमिका को बुलाया. पहले गला दबाकर फिर ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी.

लड़की की मौके पर मौत हो गयी. लड़की का मोबाइल तथा हत्या में इस्तेमाल ईंट को जमीन में गाड़ दिया, ताकि किसी को पता न चले. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कोमल के मोबाइल की डिटेल खंगाली. इस दौरान प्रेमी अंकुर के साथ उसके चैट मिले. इसके बाद पुलिस ने चकरपुर गांव से अंकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल ली. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी कराने के लिए महिलाओं में होड़, नर्सिंग होम दे रहे स्पेशल ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.