ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान के घर में बन रहे थे नकली ब्रांडेड सामान, पुलिस की छापेमारी में खुल गई पोल

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:56 PM IST

नकली ब्रांडेड सामान
नकली ब्रांडेड सामान

यूपी के सुलतानपुर में एक घर में नकली ब्रांडेड सामान तैयार किया जा रहा था. कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

सुलतानपुरः एक नामी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ एक पूर्व प्रधान के घर में छापेमारी की. इस दौरान लाखों रुपये की कीमत का तैयार नकली माल पकड़ा गया. आरोपी पूर्व प्रधान मोदनवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कंपनी के अधिकारी ने की थी शिकायत : कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में पूर्व प्रधान मोहनलाल मोदनवाल के आवास पर नामी कंपनी का नकली माल तैयार हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी जनार्दन वर्मा ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्व प्रधान के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में टाटा प्रीमियम चाय का 250gm का 1710 पीस, टाटा का 3120 पाऊच, खुली चायपत्ती 30 किलो बरामद किया गया.

घर से बरामद किए गए नकली उत्पाद : इसी तरह नकली मेरिका जास्मीन तेल 180ml का 1910 पीस, खाली डिब्बा 3310 पीस, स्टीकर 19660 पीस और 20 लीटर तेल पकड़ा गया. वहीं, 500ml हार्पिक 790 पीस, खाली शीशी 1320 पीस और 30 लीटर हार्पिक भी बरामद किया गया. पुलिस ने पूर्व प्रधान को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. कूरेभार कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि नकली ब्रांडेड सामानों की बिक्री करने का प्रकरण सामने आया है. छापेमारी के बाद पूर्व प्रधान को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ चल रही है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है . साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में नकली वॉल पुट्टी बेचने वाला, पूछताछ कर रही पुलिस

यह भी पढ़ें: मेरठ में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, 50 लाख की कीमत के नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.