ETV Bharat / state

सुलतानपुर: धान की रोपाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई थानों की पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:53 AM IST

जिले में धान की रोपाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. कई थानों की पुलिस को हाई अलर्ट जारी करते हुए घटनास्थल पर भेजा गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. तहरीर मिलने पर  नगर कोतवाल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धान लगाने के मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट कई घायल.

सुलतानपुर: कोतवाली नगर क्षेत्र के स्थानीय निवासी धान की रोपाई को लेकर मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. सभाजीत के पुत्र संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, मुकेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और राकेश को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. हाई अलर्ट घोषित करते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई. विवाद में घायल हुए 6 से अधिक लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

धान लगाने के मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट कई घायल.

क्या है मामला

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के महेदवा गांव का है.
  • जहां धान लगाने के मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई.
  • घायल हुए लोगों को 108 आपातकालीन सेवा से जिला अस्पताल भेजा गया.
  • मारपीट में घायल हुए छह से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • विवाद के दौरान एक पक्ष ने घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की.
  • स्थिति को देखते हुए आस-पड़ोस के थानों की पुलिस बुलाई गई.

हम पर लाठी-डंडों से हमला किया गया है. घर में घुसकर लूटपाट की गई है. मामूली धान रोपने की बात में दबंगों की तरफ से यह कहर बरपाया गया है. आधा दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
-सत्येंद्र सिंह, पीड़ित

घायलों का इलाज किया जा रहा है. एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

-तफसीर खान, डॉक्टर, जिला अस्पताल

Intro:ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग
-------------
शीर्षक : सुलतानपुर में दबंगों का कहर , पहले घर में घुसकर पीटा फिर की लूटपाट।



सुलतानपुर : धान लगाने के मामूली विवाद में दबंगों ने इस कदर कहर बरपाया कि लोगों की रूह कांप उठी है। मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के महेदवा गांव का है। जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाई अलर्ट घोषित करते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। नगर कोतवाल ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात फोन पर कहीं।


Body:मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के महेवा गांव से जुड़ा हुआ है । जहां के स्थानीय निवासी धान लगाने की बात को लेकर दूसरे पक्ष से बात कर रहे थे। इसी बात पर दूसरा पक्ष आक्रामक हो गया और गांव निवासी सभाजीत के पुत्र संजय सिंह, गजेंद्र सिंह , सत्येंद्र सिंह , आशुतोष सिंह , मुकेश सिंह, राघवेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह और राकेश को लाठी-डंडों से दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया। इतना मारा कि इन लोगों को 108 आपातकालीन सेवा से जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद भी इन लोगों के जी नहीं भरा तो घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लूटपाट की। घटना को अंजाम दिया । फिलहाल पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है । स्थिति की नाजुक ता को देखते हुए आस-पड़ोस के थानों की पुलिस बुलाई गई है । नगर कोतवाल मधुकांत मिश्र के मुताबिक पहले मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अभी तक नहीं प्राप्त हुई है।


Conclusion:बाइट : पीड़ित सत्येंद्र सिंह कहते हैं कि लाठी-डंडों से हमला किया गया है। घर में घुसकर लूटपाट की गई है। मामूली धान रोपने के बात में दबंगों की तरफ से यह कहर बरपाया गया है। उन्होंने कहा कि आधा दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं । जिनका इलाज किया जा रहा है।



बाइट : जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉक्टर तफसीर खान कहते हैं कि घायलों का इलाज किया जा रहा है ।एक ही हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है ।


आशुतोष मिश्रा ,सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.