ETV Bharat / state

चाकू दिखाकर बदमाश लूट ले गए आभूषण और नकदी

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:44 PM IST

यूपी के सुलतानपुर में चाकू के बल पर घर में अकेली महिला से बदमाशों ने 8 लाख के जेवर और 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

सुलतानपुर में चोरी.
सुलतानपुर में चोरी.

सुलतानपुरः जिले मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में चाकू के बल पर घर में अकेली महिला से 8 लाख के जेवर और 40 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

पति के निकलते ही घर में घुसे बदमाश
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर अंतर्गत कंदवारे गांव निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह अपने घर से देर रात फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गए. इसी बीच बदामश बृजेंद्र के घर में घुस आए और उनकी पत्नी प्रीति सिंह व बच्चों को चाकू और असलहा दिखाकर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश घर में रखे लगभग 8 लाख के जेवर और 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. प्रीति सिंह ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर: कार चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, इस तरह करते थे मिनटों में खेल

दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष शिव कुमार का कहना है कि लूट के समय बदमाशों की आपसी बातचीत के जरिए कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. अनावरण के लिए सिविल पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी लगाया गया है. दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.