ETV Bharat / state

श्रमिकों को नेपाल से तेलंगाना लेकर जा रही बस ट्रक से भिड़ी, दो की मौत

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 6:32 PM IST

नेपाल से श्रमिकों को लेकर तेलंगाना जा रही एक टूरिस्ट बस अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई श्रमिक घायल हो गए. घालय श्रमिकों का सुलतानपुर जिले के कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त बस.
दुर्घटनाग्रस्त बस.

सुलतानपुर: अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक टूरिस्ट बस जो नेपाल से श्रमिकों को लेकर तेलांगना जा रही थी, वह अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई. हादसे में बस में बैठे दो श्रमिकों की मौत हो गई तो वहीं कई श्रमिक घायल हो गए. घायल श्रमिकों का इलाज कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

दरअसल, यह सड़क हादसा अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौटन तिवारी का पुरवा रामनगर गांव के पास हुआ. गुरुवार रात एक टूरिस्ट बस जो नेपाल से श्रमिकों को लेकर तेलांगना जा रही थी, वह अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि नेपाल निवासी महेंद्र भुषाल और प्रेम चलाने की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई श्रमिक घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने घायलों को सुलतानपुर जिले के कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है. बीकापुर पुलिस मामले की सूचान कूरेभार थाना पुलिस को देकर वहां से चली गई. सूचना पर पहुंची कूरेभार थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कूरेभार थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह सड़क हादसा अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र में हुआ था, लेकिन कूरेभार नजदीक होने के कारण घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. बस में 39 श्रमिक सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है. घायलों को छोड़कर शेष श्रमिकों को गायत्री धर्मशाला में ठहराया गया है. भोजन और जलपान का पूरा प्रबंध पुलिस विभाग की तरफ से किया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.