ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: जिला अस्पताल में चल रही खून की सौदेबाजी !

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 5:21 PM IST

जिला अस्पताल में खून की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. शनिवार की शाम एक मरीज सुल्तानपुर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, उसे खून की सख्त जरूरत थी. जिस पर उसने जिला अस्पताल में संपर्क किया और एक दलाल के झांसे में आ गया.

जिला अस्पताल में चल रही खून की सौदेबाजी.

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में खून की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. यह घटना प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की है, जहां एक दलाल को रंगे हाथों 4000 रुपए लेकर खून की सौदेबाजी करते हुए पकड़ा गया था. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीबी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित कर दिया है. यह पैनल पता लगाएगा कि बिना ब्लड डोनेशन के कैसे ब्लड बैंक से खून का सौदा किया गया है.

जिला अस्पताल में चल रही खून की सौदेबाजी.

क्या है पूरा मामला

  • शनिवार की शाम एक मरीज सुल्तानपुर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था, उसे खून की सख्त जरूरत पड़ी थी.
  • जिस पर उसने जिला अस्पताल से संपर्क किया और एक दलाल के झांसे में आ गया.
  • धम्मौर थाना क्षेत्र के अकालीपुर गांव निवासी विक्रम सिंह मरीज के परिजन से खून के एवज में पैसे ले रहा था.
  • इस वीडियो को ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर बनाकर प्रकाशित किया था. जिसे संज्ञान में लेने के बाद रविवार को जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच टीम गठित कर दी गई है.

पूरे मामले में डॉक्टरों की पैनल टीम गठित की गई है. जिसके प्रभारी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अमित हैं. टीम पता लगाएगी कि कैसे जिला अस्पताल से ब्लड निकल कर दलाल के हाथ में पहुंचा और इसकी सौदेबाजी हुई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी को जेल भी भेजा जाएगा.

- डॉ बीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Intro:exclusive story etv bharat
----------------------


एफटीपी : vid-20190608-wa0041

शीर्षक : डॉक्टरों का पैनल जांचेगा कैसे हुई जिला अस्पताल से खून की सौदेबाजी।


सुलतानपुर के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से ₹4000 में खून की सौदेबाजी मामले ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीबी सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित कर दिया है । यह पैनल पता लगाएगा कि बिना ब्लड डोनेशन के कैसे ब्लड बैंक से खून का सौदा किया गया है। प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से जुड़ा हुआ है । जहां एक दलाल को रंगे हाथों ₹4000 लेते हुए खून की सौदेबाजी करते हुए पकड़ा गया था। ईटीवी भारत में इसे खास खबर बनाते हुए मुद्दा बनाया था।


Body:सुलतानपुर शनिवार की शाम एक ननका मरीज सुल्तानपुर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। उसे खून की सख्त जरूरत पड़ी थी । जिस पर उसने जिला अस्पताल से संपर्क किया और एक दलाल के झांसे में आ गया। धम्मौर थाना क्षेत्र के अकालीपुर गांव निवासी विक्रम सिंह को दलाली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। यह दलाल मरीज के परिजन से खून के एवज में पैसे ले रहा था । इस वीडियो को ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर बनाकर प्रकाशित किया था। जिसे संज्ञान में लेने के बाद रविवार को जिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच टीम गठित कर दी गई है। जिसमें ब्लड बैंक के प्रभारी समेत पूर्व प्रभारी भी शामिल हैं । देखना यह है कि जांच क्या रंग दिखाता है, रिपोर्ट किस मोड़ पर आती है। किस प्यादे पर कार्रवाई होती है। जो जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से मिलकर खून की दलाली कर आ रहा है।


Conclusion:बाइट : मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीबी सिंह कहते हैं कि पूरे मामले में डॉक्टरों की पैनल टीम गठित की गई है। जिसके प्रभारी ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अमित हैं। टीम पता लगाएगी कि कैसे जिला अस्पताल से ब्लड निकल कर दलाल के हाथ में पहुंचा और इसकी सौदेबाजी हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी को जेल भी भेजा जाएगा।



वॉइस ओवर : जिला अस्पताल में खून की सदैव सौदेबाजी का कोई यह नया मामला नहीं है। पहले भी कई बार ऐसे प्रकरण सामने आए हैं । लेकिन जांच पड़ताल और मोहल्ले के बाद प्रकरण को दबा दिया गया। इसमें बड़े स्तर पर किसी बड़े पहुंच वाले की संलिप्तता बताई जा रही है। देखना यह होगा कि जांच पैनल किस हद तक जांच करता है और कार्रवाई कहां तक पहुंचती है।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.