महिला बीजेपी नेता की दबंगई, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ ड्राइवर को पीटने का आरोप

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:54 AM IST

bjp leader rekha nishad faces allegation of beating driver in sultanpur collectorate

सुलतानपुर में महिला बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीजेपी नेत्री अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां एक ड्राइवर की पिटाई कर दी. इस ड्राइवर के सिर में सात टांके लगे है.

सुलतानपुर: सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का. कुछ यही हाल है सुलतानपुर में बीजेपी की महिला नेता का है. प्रदेश में बीजेपी सरकार है तो कुछ भी करो. यहां बीजेपी नेत्री की दबंगई का मामला सामने आया है. सोमवार को भाजपा नेत्री रेखा निषाद अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थीं.

जानकारी देते समिति कर्मचारी रामसहाय निषाद

आरोप है कि यहां मत्स्य विभाग में आए समिति कर्माचारी के ड्राइवर के साथ उनके समर्थकों ने मारपीट की. विवाद डीएम कार्यालय के पास हुआ तो पुलिस जल्द की वारदात की जगह पर पहुंच गयी. नगर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


मामला मत्स्य विभाग कार्यालय से जुड़ा है. यहां सोमवार को मत्स्य पालन समिति से जुड़े कर्मचारियों को बुलाया गया था. उन्हें नीलामी के लिए जयसिंहपुर तहसील भेजा जा रहा था. आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता रेखा निषाद अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंची और हंगामा करने लगीं. देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी. किसी ने पुलिस को जानकारी दी. बवाल बढ़ता देख कोतवाली पुलिस भी क्लेक्ट्रेट में पहुंच गयी. मामले में सुलह के जरिए विवाद शांत कराने का प्रयास किया गया.

पीड़ित की तहरीर पर तेजई पुत्र सोमई, सुनील पुत्र तेजई, सालिकराम पुत्र राम अचल और मालिक पुत्र राम अचल निवासी मठिया बहादुरपुर थाना कूरेभार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसमें लवकुश पुत्र रामबोद को गंभीर चोटें आई हैं.


समिति कर्मचारी रामसहाय निषाद ने कहा कि मैं मत्स्य विभाग में अपना काम कराने के लिए आया था. मुझे अधिकारियों ने बुलाया था. जयसिंहपुर में नीलामी के लिए जाना था. वहां पर विभाग की तरफ से कैंप आयोजित किया गया था. बीजेपी नेता रेखा निषाद अंदर आईं और समर्थकों के साथ मेरे चालक की पिटाई करने लगीं, उसका सिर फट गया.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी आज डिफेंस कॉरीडोर और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

वहीं सुलतानपुर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मत्स्य विभाग कार्यालय के सामने दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया था. इसमें एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. वहीं दूसरे पक्ष को शांतिभंग में निरुद्ध किया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.