ETV Bharat / state

श्रावस्ती: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी झुलसी

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

यूपी के श्रावस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी गंभीर रुप से झुलस गईं. दोनों को उपचार के लिए गिलौला सीएचसी में भर्ती कराया गया. बेटी की हालात गंभीर होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
आकाशीय बिजली

श्रावस्ती: जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के मनकापुर ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए गिलौला सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. ईएमओ इमरजेंसी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बालिका ज्यादा झुलसी है.

आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी मां-बेटी.

आकाशीय बिजली से बालिका झुलसी

  • थाना गिलौला क्षेत्र में भीषण बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई हैं.
  • आकाशीय बिजली मनकापुर गांव निवासी राजकुमार के घर पर गिरी.
  • बिजली गिरने से उनकी 11 वर्षीय बेटी प्रियंका और पत्नी झुलस कर बेहोश हो गईं.
  • मां-बेटी को तत्काल गिलौला सीएससी में भर्ती कराया गया.
  • बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

राजकुमार ने बताया कि घर में बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय बेटी प्रियंका और उनकी पत्नी झुलस कर बेहोश हो गईं. उन्हें 1 घंटे बाद होश आया. उन्हें तत्काल उपचार के लिए गिलौला सीएचसी ले जाया गया, जहां बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- यहां मौत के साये में पढ़ रहे नौनिहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Last Updated :Sep 10, 2020, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.