ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:51 PM IST

यूपी के सोनभद्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहित के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी करने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.

etv bharat
ओबरा थाना क्षेत्र

सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई. ससुराल वालों ने उसे गंभीर हालत में बुधवार रात परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतिका के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

भूसौलिया रामगढ़ गांव की रहने वाली पिंकी चौबे पुत्री रामेश्वर चौबे की शादी 18 फरवरी 2022 को शुभम त्रिपाठी पुत्र सुधाकर त्रिपाठी से हुई थी. सुधाकर ओबरा परियोजना में काम करता है और उसका पूरा परिवार भी ओबरा परिसर में ही रहता है. शादी के बाद से ही पिंकी के सास-ससुर और पति पिता से पैसे मंगवाने के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे.

पिता ने पुलिस को दी तहरीर में मृतका के पति ने बताया कि उसने शादी में 5 लाख नगदी और 12 लाख रुपये कार खरीदने के लिए भी दिए थे. इसके बावजूद भी ससुराल वाले और पैसे लाने के लिए पिंकी को प्रताड़ित करते थे. इसी बात को लेकर बीती रात सास, ससुर और पति तीनों ने मिलकर पिंकी की जहर देकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही पति शुभम त्रिपाठी, ससुर सुधाकर त्रिपाठी, मौके से फरार हैं.

पढ़ेंः सिरफिरे आशिक ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर ओबरा चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी फोर्स के साथ मौजूद हैं. साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.