ETV Bharat / state

धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की थी हत्या, DNA रिपोर्ट से मिलेगा न्याय

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:45 AM IST

यूपी के सोनभद्र जिले में धर्म परिवर्तन न करने पर एक युवती की हत्या उसके ही पति ने की थी. पुलिस ने मृतका के शव का डीएनए टेस्ट कराया है, जिससे कि दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की थी हत्या
धर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की थी हत्याधर्म परिवर्तन न करने पर पति ने की थी हत्या

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में युवती के धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसके पति आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को सजा दिलाने के लिए मजबूत चार्जशीट तैयार की है, लेकिन पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर केस को मजबूत बनाना चाहती है. इसके लिए पुलिस ने पीड़िता के शव का डीएनए टेस्ट कराया है, जिससे ठोस सबूत के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

SONBHADRA NEWS
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीती 21 सितंबर की शाम झाड़ियों के बीच एक युवती का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
क्या था पूरा मामला
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीती 21 सितंबर की शाम झाड़ियों के बीच एक युवती का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
SONBHADRA NEWS
सोनभद्र जिले में धर्म परिवर्तन न करने पर एक युवती की हत्या उसके ही पति ने की थी

मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने परिवार वालों की सहमति के बगैर पड़ोसी से डेढ़ माह पूर्व कोर्ट-मैरिज की थी, लेकिन उसका पति उस पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था. इसको लेकर दोनों में झगड़ा भी चल रहा था. पुलिस ने जब जांच- पड़ताल शुरू की तो कई जानकारियां सामने आईं, जिससे साबित हुआ कि युवती की हत्या उसके ही पति ने अपने साथी के साथ मिलकर की है.

SONBHADRA NEWS
पुलिस ने मृतका के शव का डीएनए टेस्ट कराया है, जिससे कि दोषियों को सजा दिलाई जा सके.
पुलिस ने जुटाए हैं पर्याप्त साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 24 सितंबर को आरोपी पति और उसके दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू ,लोहे की रॉड ,फावड़ा और शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त एक आल्टो कार बरामद की है.


एसपी ने बताया की पुलिस ने उनके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि हत्या दोनों ने की है. पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य का भी सहारा ले रही है और इसके लिए मृतका का डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इससे भविष्य में यदि गवाहों के पलटने की भी संभावना हो तो आरोपियों को निश्चित रूप से सजा दिलाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.