ETV Bharat / state

ओझा के कहने पर अनोखा टोटका, इस वजह से दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:42 PM IST

सोनभद्र में एक ओझा ने दोनों परिवारों को डराया था कि विवाह के बाद दोनों लड़कियों के पतियों की मृत्यु हो जाएगी. परिवारों ने भी ओझा की बात पर विश्वास कर लिया. जिसके बाद एक टोने के रूप में दोनों लड़कियों की आपस में शादी करा दी गई.

etv bharat
दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी

सोनभद्र: जिले के बभनी ब्लॉक के घघरी गांव में ओझा ने मृत्युयोग का भय दिखाया तो अंधविश्वास के कारण दो लड़कियों ने आपस में ही शादी रचा ली. शादी में न सिर्फ सभी रस्म निभाई गई बल्कि बस्तीवालों को दावत भी दी गई थी. परिजनों का कहना है कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और उनके होने वाले पतियों को मृत्यु योग से बचाने के लिए यह शादी का टोटका किया गया है. यह टोटका स्थानीय ओझा के कहने पर परिजनों ने किया. जानकारी होने पर आदिवासी लोगों की पंचायत ने अंधविश्वासी दोनों परिवारों पर दंड भी लगाया है.

गांव में बीते सोमवार की रात परिजनों की मौजूदगी में दो लड़कियों ने आपस में शादी रचाई गयी. दूल्हा बनी लड़की बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची और विधि -विधान से विवाह संपन्न हुआ. यही नहीं गांव के सार्वजनिक स्थल पर पूजा के बाद बारातियों को भोजन भी कराया गया. बताया जा रहा है कि यह शादी नहीं एक टोटका था. एक ओझा ने दोनों परिवारों को डराया था कि विवाह के बाद दोनों लड़कियों के पतियों की मृत्यु हो जाएगी. ओझा की बात मानकर दोनों परिवारों ने यह रास्ता अपनाया. इस अनोखी शादी का वीडियो शुक्रवार को वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी

इसे भी पढ़ेंः लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल

दो कन्याओं के आपस में विवाह की जानकारी होने पर गांव के बैगा आदिवासियों के पुजारी और बिरादरी ने नाराजगी जताई. यही नहीं दोनों परिवारों पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पंचायत की बैठक भी हुई. घंटों चली इस बैठक के बाद पंचायत ने दोनों परिवारों पर दो-दो बकरे और भोज कराने का दंड लगा दिया. हालांकि फैसले को मानने से इनकार करते हुए दोनों परिवारों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों के भविष्य के लिए यह कदम के उठाया है. बहरहाल यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.