सोनभद्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौत दो घायल

author img

By

Published : May 21, 2023, 8:29 PM IST

रायपुर थाना क्षेत्र

सोनभद्र जिले में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर सिरपालपुर गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना देने के बावजूद रायपुर थाना पुलिस एक घंटे के बाद पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, राजेश (35) पुत्र हरी निवासी ग्राम-झरना रायपुर और कमलेश (40) पुत्र मोलन निवासी ग्राम करमाव थाना रामपुर बरकोनियां किसी काम से पड़ोसी राज्य बिहार गये थे. वापस लौटते समय राबर्ट्सगंज-खलीयारी मार्ग पर सिरपालपुर गांव के पास बिपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक जिस पर गोपाल (40) पुत्र हरी निवासी करमावं रामपुर बरकोनियां, श्यामलाल पुत्र अल्लु, राजु पुत्र प्रेमनाथ निवासी ग्राम-मरवटिया नौगढ़ सवार थे.

दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों बाइक पर सवार सभी लोग सड़क के किनारे छिटक कर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास के लोगों द्वारा रायपुर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन करीब 1 घंटे बाद भी पुलिस का पता न चलने पर लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गोपाल एवं राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल कमलेश एवं राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने के कारण लोगों मे आक्रोश फैल गया. पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि दोनों बाइकों के चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था.

पढ़ेंः वाराणसी में बड़ा हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.