ETV Bharat / state

रेप के झूठे मामले में फंसाकर सर्राफा व्यापारी से रुपये ऐंठने का प्रयास, पुलिस ने दो महिलाओं को दबोचा

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:15 AM IST

सोनभद्र में पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर धन उगाही के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

etv bharat
राबर्ट्सगंज कोतवाली

सोनभद्रः नगर के एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के ऊपर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाकर धन ऐंठने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 2 महिला समेत दो अधिवक्ताओं के ऊपर मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है. वहीं, दोनों अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई हैं. इस संबंध में भी 25 दिसंबर को नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी संजय गुप्ता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोग उन पर रेप एक झूठा आरोप लगाकर उनसे अवैध धन उगाही का प्रयास कर रहे थे.

इस सनसनीखेज षड्यंत्र का खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया कि बीते दिनों राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के खिलाफ एक षड्यंत्र के तहत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन उगाही का प्रयास किया जा रहा था. बुधवार को 2 महिलाओं अख्तर पत्नी इमरान निवासी सरसियापुर थाना अकबरपुर कानपुर और नाजो उर्फ राजू उर्फ पूजा पत्नी स्वर्गीय श्री राज निवासी बदलापुर थाना चांदपुर फतेहपुर हालपता राबर्ट्सगंज कस्बा जो यहां पर किराए पर रह रही थी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

पुलिस पूरे षडयंत्र में शामिल 2 अधिवक्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. सीओ सिटी ने बताया कि बीते दिनों राबर्ट्सगंज कोतवाली पर एक महिला अपनी बहन की नाबालिक लड़की की फर्जी मां बनकर किरण नाम से आई और अपनी नाबालिक लड़की से व्यापारी के खिलाफ बलात्कार करने की तहरीर व बयान दिलाया. दो अधिवक्ताओं ने यह पूरा साजिश रची थी जिसमें एक महिला अधिवक्ता भी शामिल है.

पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता पूरा मामला ही फर्जी निकला. उन्होंने बताया कि मामले में एक महिला अधिवक्ता द्वारा कुछ दिनों पहले सर्राफा व्यापारी से आभूषण की मांग की गई थी, न देने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी. इसी रंजिश के चलते 2 अधिवक्ताओं ने 2 महिलाओं को साथ लेकर के नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी और बाद में उसे ब्लैकमेल कर धन उगाही का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दोनों वकीलों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.