ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:33 PM IST

सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बालू लदी ओवरलोड़ ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया. इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों पर लगाम कसने की मांग की है.

मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल.
मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल.

सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा बालू मंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर हाइवे पर से जाम खुलवाया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित बालू मंडी में शुक्रवार सुबह (11 दिसंबर) को बघुआरी गांव निवासी गुडडू हरिजन (45 वर्ष) पुत्र डंगर मजदूरी करने पहुंचा था. इसी दौरान बालू से लदी एक ट्रक जो बाएं तरफ से ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी, सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश की और आने-जाने वाले वाहन चालकों से मारपीट शुरू कर दी. इतने में वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने हाइवे जाम कर रहे युवकों को जबरन हटाया और यातायात शुरू करा दिया.
ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम.
ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम.


ओवरलोड ट्रकों पर लगाम कसने की मांग

मृतक के परिजनों ने घटना के लिए ओवरलोड ट्रकों के आवागमन को जिम्मेदार ठहराया. परिजनों ने इन ट्रकों पर लगाम लगाने की मांग की है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रकों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.