ETV Bharat / state

सोनभद्र में पत्नी ने नहीं दिया पानी तो पति ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

author img

By

Published : Feb 27, 2022, 4:50 PM IST

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चेरुई इलाके में मामूली विवाद में पति ने पत्नी को मौत के घात उतार दिया. उसने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चेरुई इलाके के बिहिया गांव में रविवार को मामूली बात पर एक पति ने पति का खून कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी सोकर उठा और सुबह-सुबह उसने पत्नी से पीने का पानी मांगा. पत्नी के उसकी बात को अनसुना कर देने से वह इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के एक ही वार से महिला वहीं ढेर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चीख-पकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहिया गांव में आज सुबह पति ने उठकर पत्नी से पानी मांगा. पत्नी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. इससे दोनों में विवाद हो गया. घटना के बाद आक्रोशित पति और आरोपी राजाराम (48) ने पत्नी मुनिया देवी (43) को कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के अंदर मिला शव

बताया जाता है कि आरोपी पति राजाराम मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और अक्सर शराब के नशे में रहता है. इसी को लेकर आए दिन पति-पत्नी में विवाद भी होता रहता था. बताया जाता है कि आरोपी के 4 बच्चे हैं जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे. मृतक मुनिया देवी सोनभद्र की रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र की निवासी है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आज उसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. बहरहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.