ETV Bharat / state

सोनभद्र: कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीम गठित, नम्बर जारी

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन के साथ ही कोरोना वायरस को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी.

सोनभद्र: देश और दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में तैयारी की गई है. वहीं जिले में कोरोना को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं. जिसके तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर भी कोरोना वायरस की जांच के लिए टीम बनाई गई है. साथ ही रैपिड एक्शन टीम का भी गठन किया गया है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी.

मेडिकल स्टाफ के साथ पैरामेडिकल स्टाफ तैनात
लगातार फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से बृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मेडिकल स्टाफ के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है. अस्पतालों में व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में अलग से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती भी की गई है.

कंट्रोल रूम बनाया गया
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर रैपिड एक्शन टीम भी तैनात की गई. जिसके लिए महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए हैं. इस नम्बर पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए आठ सदस्यों की रैपिड एक्शन टीम गठित की गई है.

जारी हेल्पलाइन नंबर

  • डॉ. एसके उपाध्याय सीएमओ- 94152435432.
  • डॉ. पी बी गौतम सीएमएस- 80049407533.
  • डॉ. एस एस पांडेय- 91407246614.
  • डॉ. मंसूर अहमद- 97944012655.
  • डॉ. के कुमार- 94153 929766.
  • डॉ. केके सिंह- 98392063367.
  • डॉ. एके सिंह- 94521781288.
  • डॉ. केके राय- 9450309665

आइसोलेशन वार्ड जिला संयुक्त चिकित्सालय में 10 बेड का बनाया गया है. वहां पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. कुछ ऐसे कारपोरेट हॉस्पिटल है जिनको यह निर्देश दिया गया है कि वह लोग अपने हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखें.
डॉ. एसके उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.