ETV Bharat / state

सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती: हरदीप सिंह पुरी

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:11 PM IST

यूपी के सोनभद्र पहुंचे केन्द्रीय शहरी नियोजन आवास और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा अगर सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि 2014 से 2021 के बीच डीजल-पेट्रोल के दाम मात्र 30% ही बढ़ें हैं.

हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी

सोनभद्र: जिले में सोमवार को केन्द्रीय शहरी नियोजन आवास और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे. रॉबर्ट्सगंज में उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास की. इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. रॉबर्ट्सगंज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर उन्होंने तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद डायट परिसर में उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर भी वितरित किया.

सरकार ने महंगाई पर लगाई रोक

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ग्लोबल इन्फ्लेशन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में महंगाई सूचकांक 362% बढ़ा है, जबकि हमारे देश में सिलेंडर के दाम मात्र 11% ही बढ़े हैं. अगर सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि 2014 से 2021 के बीच डीजल-पेट्रोल के दाम मात्र 30% ही बढ़ें हैं, जबकि कांग्रेस के समय में 70% तक दाम बढ़े थे. उन्होंने कहा कि 2010 में पेट्रोल-डीजल के दामों को डी रेगुलेट किया गया और उस पर से एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस कंट्रोल खत्म कर दिया गया लेकिन, कांग्रेस के समय में एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के तहत ऑयल बॉन्ड्स के द्वारा मार्केट से कर्जा लिया लिया. इसकी वजह से महंगाई लगातार बढ़ती ही गई, इसलिए महंगाई के बढ़ने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

हरदीप सिंह पुरी

नाराज हो गए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

कलेक्ट्रेट में सवाल-जवाब के दौरान जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को महंगाई पर घेरा तो केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर राजनीतिक भाषण देना है तो आप इस तरफ आ जाइए, मैं उस तरफ बैठ जाता हूं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा और बढ़ती महंगाई दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के आर्थिक विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध : हरदीप पुरी

कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे है नेता

जब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से पंजाब के राजनीतिक हालात और कांग्रेस पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में समस्या है. अक्सर यह बात सामने आती है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़कर हमारी पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा मैं भी सुनता रहता हूं लेकिन, यह जरूर है कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर लोग भाजपा में आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.