ETV Bharat / state

सोनभद्रः आदिवासी समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पहुंचे डीएम

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 12:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

यूपी के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को डीएम घसिया बस्ती में पहुंचे और आदिवासियों को सफाई के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से हांथ भी धुलवाए.

etv bharat
डीएम सोनभद्र

सोनभद्रः जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को रौप ग्राम पंचायत के घसिया बस्ती में आदिवासी समामज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को साफ-सफाई रखने, हाथ धुलने के तरीके सहित तमाम विषयों के संबंध में जानकारी दी. वहीं डीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए भी स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है. इसलिए सभी लोग साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें.

लोगों को दिया गया सैनिटाइजर
सरकार के स्वच्छ भारत मिशन, कोविड-19, ओडीएफ की निगरानी के तहत घसिया बस्ती में आदिवासी समाज के लोगों के बीच जिलाधिकारी एस राजलिंगम शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और शौचालय के उपयोग के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान डीएम ने लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर एनआरएलएम के माध्यम से सैनिटाइजर, मास्क और साबुन मुहैया कराया. उन्होंने ने कहा कि आदिवासी बन्धु भी शौचालय का इस्तेमाल करने के साथ ही अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें. जिला प्रशासन द्वारा शुद्ध पेयजल, सैनिटाइजेशन आदि की बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाती रहेंगी.

सैनिटाइजर वितरण.
सैनिटाइजर वितरण.

बच्चों से धुलाया गया हाथ
जिलाधिकारी ने आदिवासी पुरूष, महिलाओं से उनके रहन-सहन और उनके आमदनी के बारे में जानकारी ली. बच्चों को मिल रहे पुष्टाहार, स्थानीय रोजी-रोजगार, आदिवासी लोक कला-करमा नृत्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने आदिवासी बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाकर जागरूक किया. वहीं उनसे मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया.

पेयजल की स्थिति बेहतर
वहीं डीएम ने घसिया बस्ती में निर्मित शुद्ध पेयजल टंकी का निरीक्षण किया. इस दौरान पेयजल के बेहतर संचालन पाये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टंकी के पास में मनरेगा योजना के तहत जल निकासी के लिए नाली और सोख्ता बनवाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि आदिवासी घसिया बस्ती में बेहतर अनुमन्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करायी जाएं, ताकि आदिवासियों का जीवन स्तर और बेहतर हो सके.

इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम अजय कुमार जौहरी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.