ETV Bharat / state

सोनभद्र: दबंगों ने पत्रकारों से की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 3:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में न्यूज कवरेज करने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से दबंगों ने मारपीट की. पत्रकार की तहरीर पर एक नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा स्थित खनिज बैरियर का है.

two journalists beaten in sonbhadra
सोनभद्र में दबंगों ने पत्रकारों से की मारपीट.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट पर न्यूज कवरेज करने गए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट की. पत्रकारों का आरोप है कि राबर्ट्सगंज स्थित लोढ़ी टोल प्लाजा पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट पर बिना परमिट ट्रकों के पास होने की सूचना पर जब वह खबर कवरेज करने गए तो इसी दौरान कुछ दबंगों ने उनसे मारपीट की.

दबंगों ने पत्रकारों से की मारपीट.

घटना के बाद पत्रकार राबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचे. पत्रकार रंगेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र तिवारी और 10 से12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

two journalists beaten in sonbhadra
एफआईआर कॉपी.

मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार रंगेश सिंह व अशोक चौबे को बुधवार दोपहर में टोल प्लाजा लोढ़ी पर स्थित खनिज विभाग के चेक पोस्ट से बिना परमिट की गाड़ियां क्रॉस होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कवरेज करने गए दोनों पत्रकार मौके पर पहुंचे तो वहां एक बोलेरो व स्कॉर्पियो से 12 लोग पहुंचे. इन लोगों ने समाचार कवरेज के दौरान उन पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. इनमें धर्मेंद्र तिवारी निवासी ग्राम बहुआर और 10 से 12 लोग शामिल थे.

two journalists beaten in sonbhadra
एफआईआर कॉपी.

पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने तत्काल डायल 112 पर और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को घटना की सूचना दी. इसके बाद दोनों पत्रकार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचे और उन्होंने घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर सौंपी.

पुलिस अधीक्षक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि 14 सितंबर की शाम को कुछ पत्रकार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचे थे और उन्होंने टोल प्लाजा पर धर्मेंद्र तिवारी और उनके साथियों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 147, 352, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आशीष श्रीवास्तव, एसपी

Last Updated : Oct 15, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.