ETV Bharat / state

बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, एक दिन में 300 खाली सिलेंडरों की होगी रिफिलिंग

author img

By

Published : May 4, 2021, 12:48 PM IST

6 सालों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को प्रशासन ने कराया शुरू
6 सालों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को प्रशासन ने कराया शुरू

सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में स्थित बंद पड़े आक्सीजन प्लांट को फिर से चालू कर दिया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना 300 खाली सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा सकेगी. इसके आलावा जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.

सोनभद्र : प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुपलब्धता को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में सोनभद्र जिले में ऑक्सीजन को लेकर एक सुखद खबर सामने आई है. अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया ग्राम में पिछले कई वर्षो से बंद पड़े आक्सीजन प्लांट को प्रशासन के सहयोग से शुरू कर दिया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना 300 खाली सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा सकेगी. एसडीएम रमेश कुमार ने बताया कि इस प्लांट के चालू हो जाने के बाद न सिर्फ पूरे जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जा सकेगी, बल्कि गैर जनपदों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी.

6 सालों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को प्रशासन ने कराया शुरू

जिलाधिकारी द्वारा बीते 20 अप्रैल को अनपरा के करहिया गांव में बंद पड़े प्लांट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश दिए. साथ ही प्लांट के अनुरक्षण के इंतजाम भी किए जाने को कहा. इसके साथ-साथ हिंडाल्को, रेणुकूट तथा रेनुसागर प्रबन्धन को ऑक्सीजन प्लान्ट के अनुरक्षण और आई खराबियों को दुर करने के लिए, इंजिनियरों और कर्मचारियों की सेवाएं उपलब्ध कराये जाने का निर्देश भी दिया गया. वहीं आज प्लांट को अंतिम रूप से शुरू कर दिया गया है. प्लांट के विशेषज्ञ ने बताया कि 300 सिलेण्डर निर्बाध रुप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति होने पर रिफिल किये जा सकेंगे.

वहीं सदर विधायक भूपेश ने इसे प्रशासन की एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में इस प्लांट के शुरू होने से जिले के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

जिले के अलावा अन्य जनपदों को ऑक्सीजन की सप्लाई

एसडीएम दुद्दी रमेश कुमार ने बताया कि अनपरा के करहिया गांव में बंद पड़े प्लांट को प्रशासन के प्रयासों द्वारा शुरू कराया गया है. आज से ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग शुरू हो गयी है. जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-सोनभद्र में मिले 490 नये कोरोना मरीज, डीएम भी हुए संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.