ETV Bharat / state

लीना मनिमेकलई मानसिक रूप से बीमार, पागलखाने में है उनकी जगह: अनूप जलोटा

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:52 PM IST

सोनभद्र में दिल सच्चा और चेहरा झूठा फिल्म (Dil Sacha Aur Chehra Jhootha Movie) की शूटिंग करने पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर (Kaali film producer) लीना मनिमेकलई (Kaali film producer Leena Manimekalai) पर जमकर हमला करते हुए उन्हें मानसिक रूप से बीमार (Mentally ill) बताया.

etv bharat
भजन सम्राट अनूप जलोटा

सोनभद्र: दिल सच्चा और चेहरा झूठा फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शुक्रवार को जिले में भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे थे. उनसे काली फिल्म के पोस्टर विवाद के बारे में बातचीत की गयी तो उन्होंने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मनिमेकलई (Kaali film producer Leena Manimekalai) पर जमकर हमला बोला. गौरतलब है कि, कनाडा में जारी किए गए पोस्टर (Posters issued in Canada) में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः राजधानी में बेखौफ चोर, अधिवक्ता के घर नकदी समेत लाखों के गहने गायब

उन्होंने कहा कि जब पहली बार इस तरह का पोस्टर जारी किया था तो उन्हें लगा यह कोई पब्लिसिटी स्टंट है. लेकिन जब उसने दूसरी बार पोस्टर जारी किया तो यह साबित करता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उनकी जगह पागलखाने में है. पागलखाने में जाकर वह इस तरह के पोस्टर बनाएं और उन्हीं पागलों को दिखाएं. गौरतलब है कि, काली फिल्म के पोस्टर पर विवाद जारी है और कई राज्यों में इस फिल्म की निर्माता पर एफआईआर भी हो चुकी है.

भजन सम्राट अनूप जलोटा
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बताया कि वह भजन के साथ-साथ गजल भी गाते हैं. इसके साथ-साथ वे एक्टिंग के क्षेत्र में भी कई फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर की चार फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह महीने में बारह- तेरह दिन भजन के कार्यक्रम में रहते हैं. गजल के कार्यक्रम भी करते हैं. इस तरह से संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा है. महीने में तीन-चार दिन ही एक्टिंग काम करते हैं.
etv bharat
अनूप जलोटा
दिल सच्चा और चेहरा झूठा फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे सोनभद्रअनूप जलोटा ने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर आदर्श जैन है. जिनकी चार फिल्मों में काम कर रहा हूं. उनका कहना था कि सोनभद्र की लोकेशन बहुत ही अच्छी है और यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है. हम स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म निर्माण में प्रमुखता देते हैं और यहां पर फिल्मों के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.