बाराबंकी पुलिस एक्शन में, सोनभद्र में भी मुख्तार के करीबियों की प्रॉपर्टी जब्त

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:38 PM IST

Etv Bharat

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस का एक्शन जारी है. सोनभद्र में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबियों की 42 करोड़ 97 लाख 93 हजार 8 सौ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की है. अब प्रशासन इन प्रॉपर्टी को कुर्क करेगी.

सोनभद्र : बाराबंकी पुलिस ने सोनभद्र में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा कसा है. बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस और राजस्व की टीम के साथ मुख्तार के करीबी माने जाने वाले अफरोज, उसके भाई उमेद खान और पत्नी के संपत्ति को जब्त कर लिया. सीओ सदर रामकुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने सोनभद्र के ओबरा और चोपन थाना क्षेत्र में आरोपियों की संपत्ति को जब्त कर लिया. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. अब जांच के बाद पुलिस इनकी संपत्ति कुर्क करेगी.

Barabanki police seized property of Mukhtar Ansari
अफरोज खान के भाई उमेद खान के मकान पर नोटिस चिपकाती राजस्व विभाग की टीम.
सीओ सदर ने बताया कि बाराबंकी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी बनाए गए मोहम्मदाबाद गाजीपुर निवासी अफरोज खान की ओबरा और चोपन थाना क्षेत्र में स्थित प्रॉपर्टी को जब्त किया है. इसके अफरोज खान के भाई उमेद खान और उसकी पत्नी की 31 बीघा जमीन, तीन मंजिला मकान और कटरे को जब्त किया गया है. जब्त की गई प्रॉपर्टी की कीमत 42 करोड़ 97 लाख 93 हजार 8 सौ रुपये आंकी गई है. सीओ सदर रामकुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई से पहले डुगडुगी बजाते हुए कार्रवाई का ऐलान किया गया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अफरोज खान और उमर खान मौके पर मौजूद नहीं रहे. अब राजस्व विभाग की टीम इस प्रॉपर्टी को कुर्क करेगी.


पढ़ें : मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह की 46 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.