ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:44 PM IST

पन्नुगंज थाना क्षेत्र के पटना तिराहे से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद गांव वालों ने सुलह समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नबनने के बाद पीड़ित के परिजनों ने पन्नूगंज थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था.

Etv Bharat
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र: पन्नुगंज थाना क्षेत्र के पटना तिराहे से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि बीते शुक्रवार को पन्नुगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके घर आने -जाने वाला एक समुदाय विशेष का युवक उनकी भांजी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह 8 माह की गर्भवती है. घटना के बाद गांव वालों ने सुलह समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नबनने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पन्नूगंज थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पन्नू गंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि आरोपी सरफराज पुत्र मैनुद्दीन जोकि पन्नू गंज थाना क्षेत्र के ही एक गांव का निवासी है उसने अपने मित्र से अपने संबंधों का लाभ उठाकर उसकी भांजी के साथ अवैध संबंध स्थापित किया और उसे गर्भवती कर दिया.घटना के बाद गांव वालों ने सुलह समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नबनने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पन्नूगंज थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त सरफराज ने बताया कि उसे जानकारी हुई थी कि पन्नूगज थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है, तो वह कहीं भाग जाने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे सुबह लगभग 5:00 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज पुत्र मैनुद्दीन को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः उन्नाव में पुलिस के खौफ़ के कारण युवक ने काटी अपनी गर्दन

समुदाय विशेष के युवक द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म के बाद पुलिस महकमे में था हड़कंप
बताते चलें कि, सरफराज पुत्र मैनुद्दीन जोकि पन्नुगंज थाना क्षेत्र के यह गांव का निवासी था दूसरे समुदाय की लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी है. बता दें कि इसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति थी और कुछ हिंदूवादी संगठन भी इसका विरोध कर रहे थे. इसी के चलते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः कानपुर देहात में डॉक्टरों ने मरीज के भाई को पीटा, इलाज में लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.